फिल्मों के अलावा कई ऐसे टेलीविजन शोज है, जिसे दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। जिसके समाप्त हो जाने के बाद उस सीरियल की चर्चाएं आज भी दर्शको के बीच सुनने को मिल जाती है। उन्हीं में से एक है स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे शो ”कसौटी जिंदगी की”। जिसे दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया था। वही इस सीरियल के किरदार को भी लोगों के ने काफी लाइक किया था। इस सीरियल से कई लोगों को एक अलग पहचान भी मिली। इस सीरियल में एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी नजर आई थी, प्रेरणा और अनुराग की बेटी का किरदार निभाते नजर आई थी।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कसोटी जिंदगी में अनुराग की बेटी का रोल काफी अच्छा है
इस सीरियल में उस चाइल्ड आर्टिस्ट का नाम स्नेहा था। जिसकी मासूमियत ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया। आज हम आपको स्नेहा के बारे में इस लेख के माध्यम से बताने वाले है। जो अब काफी बड़ी और खूबसूरत नजर आने लगी है। जिनकी इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। तो आईए जानते हुई प्रेरणा और अनुराग की बेटी के बारे में। स्टार प्लस शो ”कसौटी जिंदगी की” इस शो में प्रेरणा और अनुराग की बेटी का किरदार श्रेया शर्मा ने निभाया था । जिनका इस शो में स्नेहा नाम था। श्रेया शर्मा अब काफी बड़ी हो गई है। जिनको आज के समय में पहचानना काफी कठिन है।

शो में छोटी बच्ची का रोल अदा करने वाली श्रेया शर्मा अब काफी बड़ी और स्टाइलिश लगने लगी है। जिनकी कुछ तस्वीरे इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। श्रेया शर्मा आज भले ही सीरियल में नजर ना आती हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है । जहां वो आए दिन अपनी खूबसूरत फोटोज और विडियोज साझा करती रहती है। इन दिनो उनकी कुछ तस्वीर सामने आई है, जिसमे उन्हें पहचान पाना काफी कठिन है।
सालो बाद ये छोटी सी लड़की दिखती है ऐसी
इनकी इस तस्वीर को देख लोग इनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है। श्रेया शर्मा एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी स्टडी में भी काफी अच्छी है। श्रेया एक्टिंग की दुनिया से दूर वकालत की पढ़ाई कर रही है। श्रेया को अपने किरदारों को बखूबी निभाने के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके है। श्रेया शर्मा को साल 2011 में आई मूवी ”चिल्लर पार्टी” के लिए बेस्ट बाल कलाकार अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। उन्हे नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
श्रेया एक्टिंग के अलावा कई एड में भी काम कर चुकी है। श्रेया इन दिनो अपनी स्टडी पर ध्यान दे रही और इस एक्टिंग की दुनिया से दूर है।लेकिन अपने फैंस के साथ इंटरनेट के माध्यम से आज भी कनेक्ट है। जहा वो अपनी फोटोज व खुद से जुड़ी बाते साझा करती रहती है। इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो इनसे बेहद प्यार करती है। जहां इनकी तस्वीर आते तेज़ी से वायरल हो जाती है।जिसे देख लोग जमकर प्यार लुटाते नजर आते है।