कमाल आर खान (KRK) उर्फ केआरके बॉलीवुड सेलेब्स पर विवादित और अपमानजनक कमेंट के लिए मशहूर हैं. इस विवादित एक्टर को अब तक सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान पर निशाना साधते देखा जा चूका है.इसी बीच अब उन्होंने तू झूठी मैं मक्कार स्टार रणबीर कपूर का नाम लेकर वरुण धवन का मजाक उड़ाया हैं.
बता दे कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज हुई हैं और फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पोंस मिला हैं. फिर भी इस फिल्म में सिर्फ 11 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपए का कलेक्शन कर लिया हैं और उम्मीद ये जताई जा रही हैं कि फिल्म का ऑलटाइम कलेक्शन लगभग 125-130 करोड़ रूपए पहुँच जाएगा.
KRK ने की वरुण धवन की बेइज्जती

मंगलवार (21 मार्च) को किए एक ट्वीट में केआरके ने कहा कि उन्हें लगता है कि रणबीर कपूर वरुण धवन की तुलना में बहुत बड़े स्टार हैं क्योंकि तू झूठी मैं मक्कार जैसी खराब फिल्म भी भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही.
केआरके ने लिखा लिखा, “सबसे वाहियात और घटिया फिल्म #TuJhoothiMaiMakkaar 100 करोड़ क्लब की फिल्मों में एंट्री करेगी और यह इस बात का सबूत है कि पब्लिक में रणबीर कपूर की रेपूटेशन एक बड़ी स्टार है. अगर वरुण धवन इस फिल्म के हीरो होते, तो यह फिल्म सिर्फ ₹25 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस करती.”
The most wahiyat & Ghatiya Film #TuJhoothiMaiMakkaar will enter in Rs 100Cr club films and It’s proof that Ranbir kapoor is having a big star reputation in public. If Varun Dhawan is the hero of this film, then it would have done lifetime business of ₹25Cr!
— KRK (@kamaalrkhan) March 21, 2023
इस बीच, मनोज बाजपेयी के मानहानि के मामले में केआरके के खिलाफ इंदौर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया हैं और अगली सुनवाई 10 मई को है. इसी मामले में अदालत ने पहले कमाल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, क्योंकि वह अदालत में मौजूद नहीं था.