Manoj Bajpayee: एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान (केआरके) अपने अजीबोगरीब बयानबाजी के लिए मशहूर हैं. हालाँकि अब ऐसा लग रहा हैं कि अब वह मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल केआरके ने कुछ समय पहले एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को लेकर एक शर्मनाक ट्वीट किया था. जिसके बाद मनोज ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया और अब इंदौर जिला अदालत ने केआरके के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया हैं.
साल 2021 में KRK ने Manoj Bajpayee को लेकर किए थे विवादित ट्वीट

मनोज बाजपेयी और केआरके के बीच विवाद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शुरू हुआ था. दरअसल साल 2021 में केआरके ने मनोज बाजपेयी को लेकर दो आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. जिसके कारण ही अब कमाल खान को जेल की हवा खानी पड़ सकती हैं.
10 मई को KRK की होगी कोर्ट में पेशी

ट्विटर पर कमाल राशिद खान ने मनोज बाजपेयी को ‘नशेडी गंजेड़ी’ कहा था. जिसके बाद मनोज ने केआरके के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मनोज के वकील परेश जोशी ने इस मामलें पर बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) ने मेरे मुवक्किल की शिकायत पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत में उनकी हाजिरी के लिए 10 मई की तारीख तय की है. करीब में बॉबी देओल की हीरोइन नेहा का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो देख कर फैंस बोले- ये वही क्यूट हीरोइन है

केआरके ने 26 जुलाई 2021 को किए अपने ट्वीट में कहा था’ कि “मैं लाइफ में इतना लुख्का और फालतू नहीं हूं, इसलिए मैं वेब सीरीज नहीं देखता. बेहतर होगा आप सुनील पाल से पूछें. लेकिन आप एक चरसी, गंजेडी मनोज को क्यों देखना पसंद करते हैं? आप सेलेक्टिव नहीं हो सकते. अगर आप बॉलीवुड में चरसी गंजेडी से नफरत करते हैं, तो आपको सबसे नफरत करनी चाहिए.”