Armaan Malik Baby: मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक के घर नन्हा मेहमान आ गया हैं. दरअसल उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया हैं. अरमान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए बेबी के बारे में बताया हैं.
पिता बने Armaan Malik

अरमान मलिक ने 6 अप्रैल 2023 को अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दोनों पत्नियां कृतिका और पायल मलिक के साथ एक मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं. अरमान ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे हैं. इस फोटो में कृतिका ने हरे कलर रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इसके आलावा पायल भी पिंक ड्रेस में लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा रही हैं. ALSO READ: Armaan Malik ने दोनों पत्नियों के लिए ख़रीदा सोने का पालना, जल्द बनने वाले हैं 3 बच्चों के पिता
Armaan Malik ने सोशल मीडिया से दी बेबी के जन्म की जानकारी
View this post on Instagram
अरमान मलिक ने गुरुवार को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आखिरकार गोली बनी मां. अंदाज़ा लगाए लड़का हुआ या लड़की? आप लोगों की दुआओं से दोनों बिल्कुल ठीक हैं.” मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद से सभी अरमान और कृतिका को सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं. दरअसल अरमान मलिक और कृतिका के फैन्स इस बच्चें के जन्म से काफी ख़ुशी हैं और उनकी फोटो पर प्यारे-प्यारे कमेंट भी कर रहे हैं.
बता दे अरमान मलिक की दो पतियाँ हैं और ये उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का पहला बच्चा है. दरअसल अब तक उनका 3 बार मिसकैरेज हो चुका है. यही कारण हैं कि उनके बेटे के जन्म से उनके घर में ख़ुशी का माहौल हैं. कृतिका के आलावा अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक भी 2 जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं. फिलहाल उनका आठवां महीना चल रहा है. इससे पहले अरमान की पहली पत्नी पायल से एक बेटा भी है, जिसका उन्होंने चिरायु रखा हुआ है. ALSO READ: Armaan Malik Third Marrige : मशहूर यू ट्यूबर अरमान मलिक ने की तीसरी शादी ,बिविया भड़की देखे वायरल विडियो