सिनेमा जगत के सभी कलाकार एक से बढ़ कर एक है। जिन्होंने इस सिनेमा जगत में अपने काबिलियत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वही में से एक है बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान । जो अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी हाजिर जवाबी के लिए मशहूर है। जब किंग खान फर्स्ट टाइम करण जौहर की शो “कॉफी विथ करण” में पहुंचे थे। तो वहां बादशाह खान अपने मस्तीभरे अंदाज़ में नजर आए । जहा शाहरुख़ ख़ान के आलावा उस समय सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी वहा पहुंचे थे। दोनो अभिनेता अपनी – अपनी फिल्मों की प्रमोशन में बिज़ी थे। किंग खान अपनी फिल्म “मैं हूं ना” के प्रमोशन में व्यस्त थे। तो दूसरी तरफ़ बिग बी अपनी मूवी “ब्लैक” की प्रमोशन में व्यस्त थे। जहा दोनो की फिल्म उस दौरान रिलीज होने वाली है।
*करण जौहर के शो में बिग बी और किंग खान दोनो ने एक दूसरे की टांग खिंचाई करी*
रैपिड फायर के समय दोनों ही बेबाक दिखे। सारे स्कैंडलभरे सवाल पर भी बिग बी और किंग खान दोनो का आत्मविश्वास अडिग रहा। जब फिल्ममेकर्स करण जौहर ने बॉलीवुड के शहंशाह से प्रश्न करा कि एक ऐसी चीज का नाम बताइए, जो किंग खान के पास मौजूद नहीं है। जिसे सुनने के बाद तुरंत बिग बी ने कहा मेरी हाईट । इसी के साथ उन्होंने या भी बोला की, शाहरुख की हाजिर जवाब जो है, वो उनके पास नहीं है। ऐसे सवाल – जवाब का सिलसिला चलता रहा। उसके बाद बारी आई किंग खान की, जहां उन्होंने काफी शानदार तरीके अपने सवालों का जवाब दिया।
जब बॉलीवुड के बादशाह से भी यह प्रश्न पूछा गया। तो किंग खान में मजाकिया अंदाज ने उन प्रश्नों का जवाब देते हुए कहते हैं। लंबी वाइफ। हालांकि, अपने जवाब के बाद उसे झट नियंत्रण करते हुए। शाहरुख़ ख़ान कहते हैं, यही सोच पाया । इस दौरान किंग खान ने यह भी राज खोला कि कौन बनेगा करोड़पति शो की इक्क्षा भी वो किया करते थे।
जैसा की आप सब जानते है अभिनेता अमिताभ बच्चन की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन से हुई है। वहीं किंग खान की शादी गौरी खान के साथ हुई है। अभिनेत्री जया बच्चन की लंबाई काफी कम है। अमिताभ बच्चन की लंबाई बहुत ज्यादा है।
करण जौहर के इस शो में इसी प्रकार मस्ती – मजाक चलता रहा ।जहा दोनो स्टार्स काफी मजाकिया भरे अंदाज़ में दिखे । वही फैंस को भी इनका ये अंदाज काफी पसंद आया । बात करे इनके वर्क फ्रंट की तो ,अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म “पठान” की शूटिंग में व्यस्त है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।वही दुसरी तरफ बिग बी भी अपनी आने वाली मूवी “प्रोजेक्ट के” की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है। वही आने वाले समय में बताया जा रहा की बिग बी और किंग खान फिल्म “डॉन थ्री” में एक संग दिखने वाले है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .