Breaking News
kiyara advani marrige

करण जोहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से पुच्छा कियारा अडवानी कब कर रही शादी ,सिद्धार्थ ने कर दिया खुलासा

टेलिविजन पर कई रियल्टी शोज आते है, जिनमे सबसे पॉपुलर शो “कॉफी विद करण” जिसके सातवा सीजन स्टार्ट हो चुका है। इसके कई एपीसोड सामने आ चुके है। जहा कई बड़े स्टार अपनी जिदंगी से जुड़ी बातो का खुलासा करते नजर आए । अब इन सबके मध्य काफ़ी विद करण सीजन सेवन का नेक्स्ट एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है। इस एपिसोड में अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आने वाले है। जिसका प्रोमो विडियो बीते दिन ट्यूजडे को रिलीज हुआ। इस प्रोमो विडियो को देख एक बात साफ है कि, यह एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है। आगे हम आपको इस प्रोमो विडियो के बारे में बताते है। काफ़ी विद करण शो को दर्शक देखना काफी पसंद करते है।जहा कई बड़े स्टार इस शो का हिस्सा होते है। इस शो को होस्ट फिल्म निर्माता करण जौहर करते है।जो अपनी मजेदार सवालों से सबकी खिंचाई करते नजर आते है।

कियारा अडवानी की शादी के बारे पूछा करण जोहर ने प्रशन 

जहा उनके इस शो की एक प्रोमो विडियो सामने आई है। जिसमे अभिनेता विक्की कौशल ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रहे है। इस एपिसोड में करण ने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी के अफेयर के बारे में बाते की। इस प्रोमो में देखा जा सकता फिल्म निर्माता करण जौहर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से सवाल करते नजर आए। उन्होंने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से प्रश्न किया की आप कब अभिनेता विक्की कौशल ओर कैटरीना कैफ की तरह शादी के बंधन में बढ़ रहे है। करण जौहर ने अभिनेता से बोला आप कब अभिनेत्री कियारा आडवाणी के संग साथ फेरे लेंगे। जिसपर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ओपनली बाते की। करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की अफेयर भी बाते ऑफिशियल करते हुए ।उनसे यह सवाल किया, जिसपर अभिनेता ने भी खुलकर बाते की।

karan

करण ने उनसे पूछा आपने कियारा आडवाणी के संग अपने भविष्य को लेकर क्या विचार करा है? उनकी इस बात को सुन अभिनेता थोड़े चौक गए। लेकिन बाद में उन्होंने खुलकर बाते की, अभिनेता ने बोला ।” मैं एक प्रकाशमय और आनंदित फ्यूचर की चेष्टा करता हूं”। वही आड़े इस वीडियो में एक और मजेदार बात देखने को मिली। जहा विक्की कौशल को सिद्धार्थ और करण जौहर कैट के साथ इंगेजमेंट को लेकर उनकी खिंचाई करते नजर आते है। वही अपनी बातो में अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी पत्नी कैटरीना के बारे में बताया की उनके शर्टलेस पिक्चर के बारे में वो क्या थिंक करती है?

सिद्धार्थ ने बता दी शादी की डेट 

अभिनेता अकसर सोशल मीडिया पर अपनी पिक्चर साझा करते रहते है। हालांकि, इस प्रोमो विडियो में अभी कुछ ज्यादा सामने नहीं आया है। लेकिन आने वाले दिनों में इस शो की पूरी विडियो सामने आने वाली है।जहा सिद्धार्थ अपनी शादी को लेकर बाते करने वाले है। वही विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के बारे में बाते करते नजर आने वाले है।

जिसका फैंस को काफी बेसब्री से इंतज़ार है। जल्द ही कारण जौहर के इस शो की पूरी स्टोरी सामने आने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने और कियारा आडवाणी के साथ रिलेशनशिप को लेकर फिलहाल खुलकर बाते नहीं बताई है। दोनों एक संग फिल्म शेरशाह में नजर आए थे। जिसके बाद उनके रिलेशन के चर्चे होने लगे।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.