फेमस टेलीविजन शो “द कपिल शर्मा” यह सबसे पॉपुलर शो में से एक है। यह शो काफी सालो से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। द कपिल शर्मा शो के सभी कलाकार अपनी कॉमेडियन अंदाज़ के साथ ही साथ अपनी रॉयल्टी के लिए भी जाने जाते है। इस शो में कई ऐसे कलाकार नजर आए जिन्होंने अपनी जबरदस्त कॉमेडियन अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया। उन्ही में एक है ,कीकू शारदा बच्चा यादव जिन्होंने लोगों को अपने डिफरेंट रोल से खूब मनोरंजन किया है। इनकी मजाकिया अंदाज को फैन्स ने भी खूब पसंद किया है। ये एक फेमस हास्य कलाकार में से एक है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
किकु शारदा का घर है बहुत ही ज्यादा शानदार
किकू अपनी कॉमेडियन अंदाज़ से काफी पैसे कमाए है और इस इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार में से एक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कीकू शारदा मुंबई के एक आलीशान बंगले में रहते है। जहा इन दिनो इनके इस खुबसूरत बंगले की तस्वीर सामने आई है। जिसे देखने के बाद लोग जमकर इनके घर की तारीफ करते नजर आ रहे है। इतना ही नही फैन्स अपनी – अपनी रिएक्शन भी देते नजर आ रहे है। हास्य कलाकार कीकू शारदा ने अपने अभिनय की शुरुआत टेलिविजन शो “हातिम” से किया था। उसके बाद अकबर बीरबल जैसी कई कॉमेडियन शोज में नजर आए।

फिर किकू शारदा “द कपिल शर्मा शो” में शानदार एक्टिंग कर सबके चहिते बन गय। किकू की एक्टिंग को लोगो ने खूब पसंद किया ।वही उनके घर की भी लोग जमकर तारीफ करते दिख रहे है। बच्चा यादव यानि किकू शारदा के पास मुंबई में एक शानदार बंगला है। जहा वो अपने पूरे परिवार के संग रहते है। उनके इस खुबसूरत बंगले की कुछ तस्वीर सामने आई है। जिसे देखने के बात लोग तारीफ करते नहीं थक रहे है। कीकू शारदा के घर का बाहरी इलाका काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत है। वही घर के अंदर भी काफी खुबसूरती के साथ उन्होंने अपने इस बंगले को डिजाइन करवाया है।
इतनी सम्पति के है मालिक किकु शारदा
जहा डाइनिंग क्षेत्र काफी शानदार है। मतलब वहां बैठते ही एक शांतिपन और खुबसूरती का एहसास होगा। इसके अलावा उनके घर की डाइनिंग टेबल भी काफी बढ़िया है।इनके इस घर की खुबसूरती को देखते एक यूजर्स ने लिखा,” किकू शारदा आपका घर तो सपनो के महल जैसा है, जैसा हर व्यक्ति इस तरफ की ड्रीम हाउस बनवाना चाहता है”। इनके इस घर के और इलाको की बात करे तो, अपने घर में इन्होंने काफी खूबसूरत कलर से पेंटिंग करवाया है। किचन एरिया भी काफी शानदार है। इनका किचन सिंपल और काफी सुंदर है, जहा चीज़ों को काफी अच्छे से रखा गया है।
View this post on Instagram
इनका बेड रूम से लेकर ड्राइंग रूम सभी जगह काफी स्पेस है। जहा कोई तामझाम देखने को नहीं मिल रहा है। इनके घर में इतना स्पेस है की कई लोग आराम से बैठ कर बाते कर सकते है। वही घर की बालकनी में भी काफी अच्छा व्यू है, जहा से आप बाहरी इलाकों को आसानी से देख सकते है। इन्होंने अपने घर को बेहद ही खूबसूरत के साथ डेकोरेट किया है। जिसे देखने के बाद लोगो की निगाहें इनके इस खुबसूरत घर पर जा टिकी है। वही फैंस भी इनके घर की ढेरो तारीफे करते दिख रहे है।