टेलिविजन का मोस्ट पॉपुलर शो “खतरों के खिलाड़ी” इन दिनो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शो को देखना हर कोई खूब पसंद करता है। युवाओं के मध्य यह सबसे पॉपुलर शोज में से है। वही इस शो में कई खतरनाक स्टंट देखने को मिलते है । जहां कई बेहतरीन खिलाड़ी इस शो में अपनी खतरनाक स्टंट दिखते है। खतरों के खिलाड़ी शो टीआरपी के मामले में भी काफी आगे है। वही इस बार के सीजन में कई दिलचस्प और खतरनाक स्टंट देखने को मिल रहा है। इस बार के प्रतियोगी भी बहुत लोकप्रिय है, इन्हे स्टंट करते देख फैंस के लिए काफी दिलचस्प है।
इस बार के सीजन में सब एक से बढ़ कर एक बेहतरीन कंटेस्टेंट इस शो के हिस्सा रह चुके हैं। इस शो शुरुआत हुई करीब चौदह दिन हो गए है। बात करे इस शो के प्रतियोगियों की तो, इस शो में अभिनेत्री शिवांगी जोशी, निशांत भट्ट, जन्नर जुबैर, रुबीना दिलाइक, सृती झा जैसे कई फेमस स्टार मौजूद है। वही इन प्रतियोगियों की तनख्वाह को लेकर भी कई खबरें सामने आईं। जिन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिल रही है उन प्रतियोगियों के बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले है।
1: जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर “खतरों के खिलाड़ी” सीजन 12 की हिस्सा है। इस शो की वो सबसे अधिक सैलरी पाने वाली कंटेस्टेंट हैं। अभिनेत्री जन्नत जुबैर सबसे अधिक कमाई करने वाली अदाकारा है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, वह पर एपिसोड 18 लाख रुपये वसूल रही है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

2: मिस्टर फैजू
सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस हुए मिस्टर फैसू उर्फ फैसल शेख ।इन दिनो “खतरों के खिलाड़ी” सीजन 12 में नजर आ रहे है। फैजू की कई विडियोज आए दिन वायरल होती है। जिसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। वही ये सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले कंटेस्टेंट में से एक है। अभिनेता मिस्टर फैसू पर एपिसोड 17 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।
3: रुबीना दिलाइक
टेलिविजन इंडस्ट्री की फेमस कलाकार ,जिन्होंने कई टीवी शोज में काम कर खूब लोकप्रियता हासिल की है। ये एक फेमस अभिनेत्री में से एक है। जो बीते साल बिग बॉस सीजन 14 की विजेता रही थी। अभिनेत्री रुबीना दिलाइक इन दिनो खतरों के खिलाड़ी शो में स्टंट करती नजर आ रही है। बात करे इनके सैलरी की तो , अभिनेत्री रुबीना दिलैक एक एपिसोड के दस से पंद्रह लाख रुपए अपनी झोली में भर रही है।
4: शिवांगी जोशी
टेलिविजन शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से मशहूर हुई अभिनेत्री शिवांगी जोशी। इस टेलीविजन जगत की फेमस अदाकारा है। जो अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी खुबसूरती के लिए भी मशहूर है। शिवांगी इन दिनो “खतरों के खिलाड़ी” सीजन 12 में स्टंट करती नजर आ रही हैं। बात करे इनके तनख्वाह की तो,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री अपने एक एपीसोड के 15 लाख रुपये वसूल रही हैं।
5: प्रतीक सहजपाल
अभिनेता प्रतीक सहजपाल इन दिनो खतरों के खिलाड़ी शो में नजर आ रहे हैं। इससे पूर्व अभिनेता बिग बॉस में भी दिख चूके है। अभिनेता की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। बात करे इनके सैलरी की तो, अभिनेता को सप्ताह 10 लाख रुपये प्राप्त हो रहे हैं।
6: सृती झा
टेलिविजन सीरियल “कुमकुम भाग्य” से फेमस हुई अभिनेत्री सृति झा एक मोस्ट टैलेंटेड स्टार है। अभिनेत्री “खतरों के खिलाड़ी 12” के साथ अपने रिएलिटी टेलीविजन शो की स्टार्टिंग कर रही हैं। जहा इन्हे सैलरी पर सप्ताह पांच लाख रुपये प्राप्त हो रहे हैं।