Breaking News
khali ji

खली ने टोलकर्मी को थप्पड़ मारा:​​​​​​टोलकर्मियों ने घेरा, रेसलर बोले- फोटो खिंचवाने की जिद कर रहे थे

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व चैंपियन “द ग्रेट खली” इन दिनो विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, हालही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल हुए इस विडियो में देखा जा सकता दिलीप सिंह राणा उस विडियो में दिख रहे है। और वो टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से भिड़ते हुए दिख रहे है। जिसके बाद टोल कर्मियों ने इन पर चाटे मारने का आरोप लगाया है। वायरल हुए इस वीडियो के माध्यम से बताया जा रहा है कि।

द ग्रेट खली यानी दिलीप सिंह राणा से आईडी कार्ड की डिमांड करने पर मामला हुआ। जहा उन्होंने टोल कर्मियों से विवाद किया ऐसा दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ़ दिलीप सिंह राणा का बोलना है कि । वहा मौजूद एक एम्प्लॉय ने जिद करते हुए तस्वीर लेने के लिए गाड़ी में घुस रहा था। इस कारण से यह मामला घटित हुआ है। तेज़ी से वायरल हो रही इस वीडियो में द ग्रेट खली कर्मचारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए भी नजर आ रहे है।

*ग्रेट खली इन दिनों विवादो से घिर गए है, उन पर आरोप है कि उन्होंने टोल प्लाजा कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ा है*

मशहूर रेसलर दिलीप सिंह राणा ने बताया कि, टोल कर्मियों ने उनके संग तस्वीर लेने की जिद की । और जबरदस्ती उनकी गाड़ी में घुसे चले जा रहे थे। इतना ही नहीं खली ने वहा मौजूद कर्मचारियों पर गलत बोलने का भी आरोप लगाया है। वही लुधियाना पुलिस कर्मियों का कहना है कि, इस मुद्दे पर किसी भी पक्ष ने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वही दिलीप सिंह राणा ने आपकी बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा कि।

वो जालंधर से करनाल को रवाना हो रहे थे। जहा रास्ते में टोल प्लाजा कर्मचारियों ने उनके संग तस्वीर लेने की इक्क्षा जताई। उन्होंने बोला की वहा मौजूद कर्मचारियों बोला की गाड़ी से बाहर आकर वो उनके संग फोटो क्लिक करवाए। उसके बाद ही आपकी आगे जाने देंगे। इस बात के लिए मैं तैयार नहीं हुआ। दिलीप सिंह राणा ने कहा की, टोल प्लाजा टैक्स कर्मी के ऊपर कार्यवाही करी जाए, ताकि ऐसे वो अन्य किसी दूसरे सेलेब्स के संग इस प्रकार की हरकत ना करे।

बात करे द ग्रेट खली की तो इन दिनो वो अपनी एक अकादमी चला रहे है। जहा जालंधर में उन्होंने कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी खोल रखी है। अपनी इस अकादमी में वो न्यू रेसलर रेड्डी कर रहे ।जहा वो उन्हे रेसलिंग करना सीखा रहे है। द ग्रेट खली हालही ही में बीजेपी की पार्टी का दामन पकड़ था। लेकिन खली इलेक्शन में खड़े नहीं हुए थे। दिलीप सिंह राणा रेसलिंग की दुनिया से लेकर अब राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय हो गए है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.