टेलिविजन रियल्टी शो “कौन बनेगा करोड़पति” ने देश के कोने – कोने से प्रतियोगी इस शो का हिस्सा बनने आते है। यह शो काफी सालो से चलता आ रहा है। जहा इस शो को होस्ट अभिनेता अमिताभ बच्चन करते है, जहां वो अपने जबरदस्त सवालों के साथ इस शो में कदम रखते है। इनके शो से कई लोग उनके सवालों का जवाब देकर लखपति और करोड़पति बन गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, कौन बनेगा करोड़पति सीजन फर्स्ट के विनर सुशील कुमार थे। जहा उन्होंने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देकर करोड़ो रूपए जीते थे। और वो पूरे देश में मशहूर हो गए थे। हालांकि, केबीसी के विनर सुशील कुमार ने कई इंटरव्यू में कहा था कि, “कौन बनेगा करोड़पति” से उनको फाइनेंशियल लाभ तो अवश्य हुआ था।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
KBC में 5 करोड़ जीते थे सुशिल कुमार ने
परंतु उनकी निजी जिंदगी में कई सारी दिक्कते आ गई थी। ऐसी जानकारी सामने आई थी कि, सुशील कुमार कौन बनेगा करोड़पति जितने के बाद काफी गरीब हो गए थे। परंतु कुछ समय बाद इस बात का खुलासा हुआ तो यह बात महज एक अफवाह निकली। चंद दिनो पूर्व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मोतिहारी शाखा ने उनको सम्मानित किया। क्योंकि, केबीसी के विनर सुशील कुमार के अलावा अन्य जितने लोग रहे। जिनका बैंक के अकाउंट में अधिक रुपए थे। उन्हे वहा की शाखा के तरफ से नवाजा गया था। इस बात से ये बात तो साफ है कि, केबीसी के विनर होने के बाद वो दौलतमंद हो गए ना की गरीब हुए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केवीसी के फर्स्ट विनर के तौर पर सुनिल कुमार को पांच करोड़ रुपए जितने के तौर पर मिला था। जिसको उन्होंने बैंक में अपनी सूझबूझ से जमा किया, जहा उन्हे काफी फायदा भी हुआ । वही टैक्स जमा करने के उपरांत सुनील कुमार को करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए प्राप्त हुए। जिसको उन्होंने बैंक के और अन्य कामों में लगाया। वही एक हालही में हुए बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया गया कि, जब आपकी दौलत इतनी इनक्रीज हुई। तो इससे पूर्व ये खबर क्यों सामने आई थी की आप गरीब हो गए है। जिस पर सुनिल ने कहा की उन्होंने एक साक्षात्कार में बोला, “कौन बनेगा करोड़पति में जितने और उसके बाद की लाइफ”।
आज कैसी लाइफ जी रहे है सुशिल कुमार
साक्षात्कार में कई तरह के अजीब प्रश्न किए जाते । उनके बारे में, सुशील कुमार को उनसे क्रोध आ गया और कहा,” कौन बनेगा करोड़पति से मिले सभी रुपए समाप्त हो गए और मै गरीब हो गया”। इस बातचीत के बाद यह अफ़वाह फैली थी की वो गरीब हो गए है। काफी मुश्किलें आ गई है, हालांकि बाद में यह खबर झूठी साबित हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दे की, केबीसी के विनर सुनिल कुमार ने अपने मोतिहारी में ज़मीन लिया और अपने पैतृक घर के करीब ही , एक आलिशान घर बनावाया ।
उन्होंने अभी कुछ जगह और भी जमीन लिए है, जिसकी कीमत अभी तीन करोड़ रूपए बताई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बैंक में एक करोड़ रूपए भी जमा किए है। जिससे उन्हे काफी ब्याज भी मिलता है। इन्होंने अपने पांच करोड़ रुपए अपनी समझदारी से सही जगह इन्वेस्ट किया और काफी संपति के मालिक हो गए है।