कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन सोनी टीवी पर सात अगस्त से प्रसारित होने जा रहा है। जहा देश के कोने – कोने से कई प्रतियोगी इस मंच पर आते और अपने ज्ञान का प्रदर्शन दिखते है। इस शो की मेजबानी बॉलीवुड के शनशाह अमिताभ बच्चन करते है। जो प्रतियोगियों से कही सवाल करते और उन्हें जितने का मौका देते है। इस शो में कंटेस्टेंट्स से अलग-अलग क्षेत्र के सवाल पूछ कर उन्हें प्राइज मनी भी दी जाती है। इस साल आखिरी सवाल सात करोड़ का रखा गया है। जब ये शो पहली बार टेलीविजन पर आया था। तो इसका विनिंग अमाउंट एक करोड़ रुपये का रखा गया था।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कोन बनेंगा करोडपति में पूछा गया ये सवाल
यदि आप भी कौन बनेगा करोड़पति के इस शो ने जाना चाहते है तो। उससे पूर्व आप इस सात करोड़ के प्रश्न के बारे में जान लीजिए। जब आप इसका उत्तर दे देंगे तब आप केबीसी के मंच पर जाने के लिए तैयार है। आगे हम आपको इस पूछे गए सवाल के बारे में बताते है। कौन बनेगा करोड़पति के पिछले सीजन में साहिल अहिरवार दूसरे प्लेयर थे। जिन्होंने सभी सवाली का जवाब दिया था।लेकिन इस साथ करोड़ के सवाल पर पहुंचते इनकी सूई रुक गई थी ।

और अमिताभ बच्चन के इस सवाल का जवाब वो नहीं दे पाए थे। सवाल था की, पाचन तन्त्र वाला एकमात्र बर्ड कौन है। जो गोजातीय के रूप में वनस्पति को किण्वित करता है। और मुख्य रूप से पत्तियों तथा कलियों को खाने में सक्षम है ? जिसका विकल्प है – शोबिल सारस होत्ज़िना, फावड़ा, गैलापागोस जलकाग। क्या आप जानते इन चारो में इसका उत्तर क्या है? अमिताभ बच्चन ने जब यह सवाल किया तब साहिल अहिरवार इसका जवाब नही दे सके।
अगर ये जवाब दे देते तो जीत जाते 7 करोड़
जिसके बाद वो एक करोड़ लेकर अपने घर वापस आ गए। यदि आपको भी इसका जवाब मालूम नहीं है तो। हम आपको इसका सही उत्तर बताते है। साथ करोड़ की इनाम पर पूछे गए इस प्रश्न का उत्तर होत्ज़िना है। जी हां! इसका सही उत्तर होत्ज़िना है। यदि आपको भी ऐसे सवालों के जवाब का उत्तर मालूम है, तो फिर आप केबीसी के मंच पर जाने के लिए रेड्डी है। बात करे इस शो की तो, इस शो ने कई लोगो की जिंदगी रातों रात बदल दी है। जहा बिग बी के सवालों का जवाब देकर कई लोग करोड़ो के मालिक हो गए है। कौन बनेगा करोड़पति के प्रथम विजेता हर्षवर्धन नाथवे रहे है।
जिन्होंने केबीसी के पहले सीजन से एक करोड़ का इनाम जीता था। जिसके बाद अन्य कई लोग आए जो इस शो के विजेता रहे । अब देखना काफी दिलचस्प होगा की इस सीजन का विजेता कौन होता है? कौन बिग बी के सवालों का जवाब देकर करोड़ो की धनराशि अपने नाम करता है। यह शो सात अगस्त से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाली है।