Breaking News
kasoti zindgi ki shriya sharma transformation

कसोटी जिंदगी की ये छोटी से स्नेहा हो गयी है बड़ी दिखती है केटरीना कैफ जैसी

दोस्तों सालो पहले आपने टीवी पर कसौटी जिन्दगी को तो देखा होगा जिसे एकता कपूर ने बनाया था. इसके बाद उन्होंने दोबारा इसका पार्ट 2 बनाया था लेकिन वो लोगो को कुछ ख़ास पसंद नही आया जबकि पहले वाला सबको पसंद आया था. कसौटी जिदंगी की सीरियल का हर एक किरदार आज काफी ज्यादा बदल गया है. उस समय अनुराग और प्रेरणा को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है और हर जगह केवल उन्ही की बाते होती थी. इसी सीरियल में उनकी एक छोटी सी बेटी थी जिसका नाम स्नेहा था उसे तो आपने देखा ही होगा. स्नेहा की क्यूटनेस पर हर कोई फ़िदा हो गया था लेकिन आज वही स्नेहा काफी ज्यादा बड़ी हो गयी है.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

बेस्ट चाइल्ड नेशनल अवार्ड जीता

अनुराग और प्रेरणा की बेटी स्नेहा का रोल करने वाली बच्ची का नाम श्रिया शर्मा है जो काफी खुबसूरत हो गई है. श्रिया ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर न केवल सीरियल में काम किया था बल्कि फिल्मो में भी किया था. वे सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ” थोडा प्यार थोडा मैजिक ” में भी दिखाई दी थी.

Also Readथ्री इडियट फिल्म में राजू रस्तोगी की माँ का रोल निभाने वाली की बेटी है इतनी सुंदर की अलिया भट भी फ़ैल

sneha

श्रिया को उनके बेहतरीन अभिनय की वजह से साल 2011 में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवार्ड भी मिला था. श्रिया बॉलीवुड फिल्मो के अलावा तेलगु और तमिल फिल्मो में भी काम कर चुकी है. उन्होंने अपनी एक ख़ास पहचान साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में बना ली है. लेकिन जैसे ही वे बड़ी हुई उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी.

एक्टिंग छोड़ एडवोकेट बनी श्रिया

बात करे अगर श्रिया के घर की तो वे हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की रहने वाली है. श्रिया के पिता एक इंजिनियर है और माँ एक डॉक्टर है. श्रिया ने भले ही बचपन में काफी नाम कमाया है लेकिन उन्होंने अपनी पढाई पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है और आज वे एडवोकेट बन चुकी है.

shriya

श्रिया जैसे बॉलीवुड में और भी चाइल्ड आर्टिस्ट आये जिन्होंने रातो रात सफलता हासिल कर ली थी. इनमे से ज्यादातर चाइल्ड आर्टिस्ट आज भी फिल्म इंडस्ट्री या फिर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए है. जबकि नेशनल अवार्ड हासिल कर चुकी श्रिया ने एक्टिंग के करियर को नही चुना. वे माता पिता की तरह कुछ बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने अपनी पढाई पर भी पूरा ध्यान दिया था.

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.