Kashmir files actors fees:’द कश्मीर फाइल्स’ देश में 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।ये फिल्म 1990 में कश्मीर विद्रोह के समय कश्मीरी हिंदुओं के पलायन की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता अनुपम खेर ,दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी शामिल है।रिलीज होने के पहले एक हफ्ते से इस फिल्म का बेहद अच्छा रिस्पांस बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा।ये अब तक की 13वीं सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म के रूप में उभर कर आई है
लेकिन इससे शायद आप वाकिफ नहीं होगे की ये फिल्म सिर्फ 12 करोड़ के बजट में पर्दे पर उतारी गई थी। तो चली इसी कड़ी में हम इस फिल्म में अभिनय करने वाले स्टार्स की फीस का भी जायजा ले लेते है।
फिल्म में कलाकारों ने इतनी ली फीस
द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की है। वही खबरों की माने तो इस फिल्म में काम करने के लिए निर्देशक के लिए एक करोड़ की फीस वसूली है ।
अनुपम खेर
अभिनेता ने इस फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।फिल्म में जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर पुष्कर नाथ पंडित का रोल निभाया है।

मिथुन चक्रवती
वहीं फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने आईएएस ऑफिसर ब्रह्मदत्त के रोल में नजर आए। खबरों के मुताबिक इस फिल्म के लिए मिथुन को 1.5 करोड़ रुपए एक्टिंग करने के एवज में मिले थे।
पुनीत इस्सर
इस ऐतिहासिक फिल्म में अभिनेता पुनीत इस्सर ने डीजीपी हरी नारायण के रोल में देखे गए। फिल्म के लिए अभिनेता ने 50 लाख रुपए वसूले थे।
पल्लवी जोशी
इस फिल्म में पल्लवी जोशी राधिका मोहन का रोल अदा किया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने इसके लिए 50 से 70 लाख रुपए चार्ज किए थे।
दर्शन कुमार
दर्शन कुमार का रोल फिल्म में पुष्कर नाथ के पोते कृष्णा पंडित के रूप में देखा गया था उन्होंने फिल्म में अभिनय करने के लिए केवल 43 लाख फीस की डिमांड की थी।
मृणाल कुलकर्णी
अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी ने फिल्म के लिए 50 लाख रुपए की फीस चार्ज की थी। फिल्म में ये मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी लक्ष्मी दत्त रोल निभाती दिखाई पड़ी।
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म कश्मीर फाइल आज भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में लगी हुई है अब तक यह 10 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और आगे भी इसकी कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा।