कॉमेडी के बेताज बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा अपनी जबरदस्त कॉमेडी के लिए पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा होस्ट किया जा रहा है शो द कपिल शर्मा शो तो काफी मशहूर है ही इसके साथ ही कपिल शर्मा अपने निजी जीवन की अन्य घटनाओं के कारण भी मशहूर होते रहते हैं। कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन किसी न किसी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करके अपने चाहने वाले लोगों के साथ खुशियां बांटने का काम करते हैं।
कपिल ने शेयर की तस्वीर
गुरुवार की सुबह कपिल शर्मा फ्लाइट से सफर कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों से हुई। यह तस्वीर कपिल शर्मा ने तुरंत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की। हालांकि इस तस्वीर में कपिल शर्मा सहित वे दोनों खिलाड़ी मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं इसलिए उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। इसीलिए कपिल शर्मा ने भी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लोगों से अपील की कि इन्हें पहचान सकते हो क्या?

लोगों से इन को पहचानने की करी अपील
वही कपिल शर्मा के द्वारा जो तस्वीर शेयर करते ही इस पर तुरंत प्रतिक्रिया आने लगी। हो भी क्यों ना क्योंकि कपिल शर्मा को चाहने वालों की कमी नहीं है। इसलिए लोग फटाफट इस पर प्रतिक्रिया देने लगे और लोगों ने इन दोनों क्रिकेटरों को पहचान भी लिया। दरअसल यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन और दीपक चाहर थे। कपिल शर्मा के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर लोगों ने रिएक्शन देते हुए तुरंत इन दोनों क्रिकेटरों के नाम बता दिए।
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीपक चाहर और विकेटकीपर सहित बल्लेबाज इशान किशन जिस फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे उसी फ्लाइट से कपिल शर्मा भी यात्रा कर रहे थे इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। कपिल शर्मा आए दिन किसी ना किसी मौके पर अपनी विशेष तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और काफी सुर्खियां बटोर ते हैं।