दोस्तों जैसा कि आप जानते ही है कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन भी पूरा हो चुका है और 80 एपिसोड करने के बाद पूरी टीम वेकेशन पर निकल गयी है. कपिल अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा में है जहाँ उन्होंने जमकर मस्ती की. कपिल ने इन दिनों सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ लगातार अपने विडियो और फोटोज शेयर किये है. वहीँ उनको लेकर एक खबर सामने आई है कि कपिल अब एक बार फिर से कानूनी पचड़े में पड़ गये है. ये मामला उनका साल 2015 का है और अब Sai USA Inc के एक टूर को लेकर उनपर कांट्रेक्ट का उलंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आइये जानते है आखिर क्या है पूरा मामला और कैसे हुई इसकी शुरुआत ?
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कपिल के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज
कपिल शर्मा के इस मुकद्दमे की बात एक अंग्रेजी वेबसाइट E Times में दी गयी है. जिसमे बताया गया है कि साल 2015 में कपिल को उतरी अमेरिका के लिए साइन किया गया था जिसके लिए उन्हें पैसे भी दिए गये थे. ये केस अमेरिका के शो के प्रोमोटर अमित जेटली द्वारा कपिल के खिलाफ है. कपिल का ये उनके साथ 6वां शो था.
Also Read : आखिर कार Kapil Sharma ने आरोपों का दिया जवाब

अमित जेटली ने बताया कि उन्होंने कपिल को 6 शहर में प्रोग्राम करने के पैसे दिए थे जबकि कपिल ने केवल 5 ही शो किये थे. तब कपिल ने अपना कांट्रेक्ट तोडकर जेटली को नुक्सान की भरपाई का वादा किया था. कपिल ने कहा था उनका जितना भी इस शो की वजह से नुक्सान हुआ है उसको वे भर देंगे लेकिन बाद में कपिल की तरफ से कोई जवाब नही आया.
नहीं भरे शो के पैसे
अमित जेटली ने कपिल के खिलाफ मामला न्यूयार्क कोर्ट में दर्ज किया है. तो क्या कपिल इस बार कानूनी पचड़े में फंस सकते है. अभी तक कपिल की तरफ से इस मामले को लेकर कोई प्रतिकिया सामने नही है . वे अपनी पूरी टीम के साथ वेकेशन इंजॉय कर रहे है और उन्होंने इस दौरान कनाडा में अपने कई शो भी किये है.
Also Read : The Kapil Sharma शो में अर्चना पूरण सिंह की गद्दी पड़ी खतरे में ,वजह ये है
कपिल के फैन्स उनके शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है जिस तरह से उन्होंने लोगो का दिल जीता है कोई नही जीत पाया है. आज कपिल देश के साथ विदेशो में भी मशहूर है और उनका शो हर कोई देखना पसंद करता है. कपिल ने बहुत ही कम समय में लोगो के दिलो में अपनी एक ख़ास जगह बना ली है जो सालो साल रहने वाली है.