Kapil Sharma: देश के सबसे फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा की बहुचर्चित फिल्म ‘ज्विगाटो’ आज(17 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. फिल्म में जबदरस्त एक्टिंग करके कपिल के बता दिया हैं कि वह सिर्फ कॉमेडी में ही नहीं बल्कि एक्टिंग की दुनिया में राज कर सकते हैं.
कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ का जगह-जगह प्रमोशन किया. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने चन्दन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक और अली अजगर के ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने पर भी खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने उनके शो छोड़ने की वजह भी बताई.
क्यों Kapil Sharma का साथ छोड़ रहे हैं उनके पुराने साथी?

‘द कपिल शर्मा शो’ वर्तमान में देश का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो हैं. हालाँकि इस बार पिछले सीजन में धमाल मचाने वाले कृष्णा अभिषेक शो का हिस्सा हैं. इससे पहले चन्दन प्रभाकर, अली अजगर और उपसना सिंह जैसे उनके पुराने को-स्टार भी इस शो को अलविदा कह चुके हैं.
एक चैनल से बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि उनके साथी कलाकार उन्हें छोड़कर क्यों जा रहे हैं. कपिल ने बताया, “ये बात तो उनसे पूछनी चाहिए, कि वह क्यों नहीं रुके?. मैं तो अभी भी अपनी जगह पर ही हूँ. मेरी और सुनील ग्रोवर की लड़ाई हुई हैं और इसके बारे में सभी को पता भी हैं. भारती को अगर आप देखें तो हम इन्स्टाग्राम पर साथ नजर आते हैं. भारती ने अब खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया हैं. वह अब खुद का काम कर रही हैं और काम में काफी बीजी भी हैं.”
Kapil Sharma ने सुनील ग्रोवर के लिए कहीं ये बात

कॉमेडी किंग कपिल ने आगे बताया कि ‘ऐसा नहीं हैं कि जो शो छोड़कर गए हैं, उनसे मेरी लड़ाई हुई हैं. वर्तमान में उपसना सिंह फिल्मों में जबरदस्त काम कर रही हैं. कृष्णा मेरा अच्छा दोस्त हैं. इसलिए मैं कह सकता हैं कि सुनील को छोड़कर बाकि सभी को आप एक ही कैटेगरी में नहीं रख सकते हैं.’
उन्होंने आगे ये भी बताया कि वह अब शो के निर्माता नहीं हैं. ऐसे में अगर किसी को कॉन्ट्रैक्ट को लेकर को दिक्कत हैं और वह शो छोड़ रहा हैं, तो इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं हैं. मैं किसी भी आर्टिस्ट को उनकी फीस करने की नही कह सकता हूँ.