टेलिविजन जगत के फेमस हास्य कलाकार कपिल शर्मा आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियो में बने रहते है। जहां इन दिनो वो अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर को लेकर चर्चा में बने हुए है। दरअसल, इस फिल्म में उनका भी एक रोल था लेकिन फाइनल कट के समय उनके रोल को हटा दिया गया था। जिसे लेकर वो चर्चा में बने हुए है। उन्होंने खुद इस बात का जिक्र पहले भी किया है। कपिल शर्मा ने बताया था की, अभिनेता सनी देओल की सुपरहिट फिल्म “गदर एक प्रेम कथा” में एक छोटा सा रोल था, जिसे उन्होंने निभाया था। परंतु उनके उस सीन को फाइनल कट में हटा दिया गया था।
कपिल शर्मा आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते है
इस बात बारे में अब मालूम चला की क्यों उनके इस सीन को हटा दिया गया था? हाल ही में मुकेश खन्ना से बात करते हुए मूवी के एक्शन निर्देशक टीनू वर्मा ने कहा कि, वो कपिल शर्मा से काफी गुस्सा थे। और उन्होंने सेट से हास्य कलाकार कपिल शर्मा को हटा दिया था। इस बात को जानने के बाद सब काफी हैरान है। टीनू वर्मा ने मुकेश खन्ना से बात करते दौरान कहा कि, इस मूवी में एक सीन करना था। जिसमे भीड़ को रेल की ओर भागने के लिए बोला गया था।

जैसे ही एक्शन बोला गया सभी उसी डायरेक्शन में भागने लगे लेकिन कपिल उसके उल्टे भागने लग गए। जहां दुबारा से इस सीन को किया गया फिर कपिल ने ऐसा ही गलती दुबारा की। जिसके बाद टीनू वर्मा ने कपिल शर्मा को बुलाया और कहा, “तुम्हारे कारण से एक और शॉट लेना पड़ रहा है”। जब दुबारा किया गया तब कपिल शर्मा की इस दुबारा गलती होने के कारण उन्हें उन पर गुस्सा आ गया। जिसके बाद टीनू वर्मा ने अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “मैने कैमरा रखा और मैं उस लड़के के पास गया एक थप्पड़ लगा दिया। और बोला की इसे बाहर भेज दो।”
ग़दर फिल्म के दौरान कपिल को सेट से बाहर फेक दिया था
बता दे कि, जब अभिनेता सनी देओल कपिल शर्मा के शो में गेस्ट के तौर पर आए थे। तब कपिल शर्मा ने इस बात को बताया था। जिसके बाद सनी देओल इस बात को जानकर हैरान हुए थे की कपिल शर्मा भी उनकी इस मूवी ने काम किए थे। बात करे कपिल शर्मा की तो ये एक फेमस हास्य कलाकार है, जिन्होंने कई टेलीविजन शोज किए है। वही इनका शो “द कपिल शर्मा” सितंबर मंथ में फिर से टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है।
अभिनेता टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके है। साल 2015 में आई मूवी “किस किस को प्यार करू” में दिखे थे। इस मूवी से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके अलावा जल्द ही अभिनेता कपिल शर्मा नंदिता दास की मूवी में भी दिखने वाले है।