Breaking News
kangna ranaut emergency

कंगना रानौत बनी इंदिरा गाँधी ,लोगो ने कहा दुबारा जनम लिया

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आगामी फिल्म “इमरजेंसी” का पहला अवतार सामने आ गया है। इसी के साथ अभिनेत्री ने एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें वो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लूक में नजर आ रही है। कंगना की फर्स्ट अवतार ही बेहद शानदार है। वही इस विडियो को साझा करते हुए कंगना ने लिखा है, पेश है , इमरजेंसी फर्स्ट लुक। विश्व की हिस्ट्री में सबसे पावरफुल व विवादास्पद स्त्रियों में से एक का कैरेक्टर। इस फिल्म की पहली लूक के बारे में बताए तो कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अवतार अपनाया है।

कंगना रानौत कर रही है इंदिरा गाँधी की फिल्म में काम 

इस फोटो में नज़र आ रहा कंगना अपने हाथ में चश्मा लिए उदासी भरी निगाहों से देख रही है। अभिनेत्री ने ये भी बताया की इस मूवी की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है। जिसे खुद अभिनेत्री कंगना रानावत ने राइट भी करा है और इसका निर्देशन भी करेंगी। फिल्म “इमरजेंसी” कंगना की प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका से निर्माण होगी। बात करे इस फिल्म की प्रोमो वीडियो की तो, इसकी स्टार्टिंग एक फोन कॉल से होती है। ये वॉशिंगटन, डीसी वर्ष 1971 की बात है।

kangna 2

इस फोन कॉल को सेक्रेटरी उठता है। तथा एक ऑफिस में इंटर करता है। वहा इंदिरा गांधी की रोल प्ले कर रही ।अभिनेत्री कंगना रनौत के हाथो में एक फाइल रहती है।जिसे वो पलट रही होती है। जहा उस फाइल में पीएम की सिग्नेचर दिखता है। जिसके बाद वो सिक्रेटरी उन्हें आवाज लगता है। तब कंगना मुड़ती है। और वहा इंदिरा गांधी के रूप में कंगना नजर आती है। जहां फर्स्ट लुक पूर्व पीएम का देखने को मिलता है। जिसके बाद वो बोलती है, ” अमेरिका के प्रेसिडेंट को बोल देना कि, मुझे मेरे ऑफिस में सब मैडम नहीं सर पुकारते है”। इसके बाद ही पीछे से आवाज आती है।

कंगना रानौत के नए रूप को देख कर फेंस हुए अचम्भित 

राष्ट्रपति जी ने आपातकाल का एलान कर दिया है। वही वीडियो के कैप्शन में ये भी लिखा है, “उनको प्रेजेंट कर रही हूं, जिन्हें सर कह कर पुकारा जाता था”। जैसा कि आप सब इस मूवी की नाम से ही समझ गए होंगे। इस फिल्म में उस घटना का वर्णन होगा। जब इंडिया में इमरजेंसी का घोषणा करा गया था। उस दौरान इस देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी। कंगना रनौत के इस शानदार लूक को देख लोगो ने जमकर तारीफ की। अभिनेत्री ने “इमरजेंसी” मूवी में में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जैसा नजर आने के लिए काफी परिश्रम किया है। अभिनेत्री ने मेकअप आर्टिस्ट डेविड मैलिनोवस्की को अपना मेकअप करने के लिए सिलेक्ट किया है।

emer

जहा उनके इस जबरदस्त लुक को देख लोग काफी हैरान हुए और साथ ही साथ लोगो ने जमकर तारीफ भी करी। बात करे अभिनेत्री कंगना के फिल्मी प्रोजेक्ट की तो, अभिनेत्री ने इससे पूर्व मणिकर्णिका को भी डायरेक्ट किया था। जहा अब ये फिल्म “इमरजेंसी” को भी डायरेक्ट कर रही है। उनकी इस मूवी की अभी शूटिंग शुरू हुई है । जहा इस फिल्म की प्रोमो वीडियो देखने के बाद अब फैंस को उनके इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.