Breaking News

मोहब्ते फिल्म का ये कलाकार इतना समय होने के बाद भी दीखता है हेंडसम

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

मोहब्बतें फिल्म हीरो जुगल हंसराज को देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे क्योंकि पहले से अब इनका लुक काफी बदल गया है।मोहब्बतें फिल्म में आपने इस एक्टर को रोल अदा करते हुए देखा होगा।इन्होंने अपनी नीली आंखों से लड़कियों को अट्रैक्ट किया था।जुगल हंसराज अधिक फिल्मों में तो नजर नहीं आए लेकिन अपने चॉकलेटी बॉय की इमेज से लड़कियों को फिदा कर दिया।वही अभिनेता जुगल हंसराज बचपन से ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी।

इन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया।आजकल जुगल हंसराज फिल्मों से दूरियां बना ली है और अमेरिका में अपने परिवार के साथ पूरी तरह से सेटल हो गए हैं।साल 2014 में इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की शादी करके अमेरिका में हमेशा के लिए शिफ्ट हो गए।

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म में जुगल तीन दोस्तो में शामिल थे।फिल्म में इनका नाम समीर शर्मा था।अभिनेता अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल पर अच्छा खासा एक्टिव रहते है।ये अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है और फैंस इनकी तारीफो के पुल बांधते नहीं थकते।मोहब्बतें के अलावा इन्होंने पापा कहते है’ फिल्म में रोल अदा किया था।

चेहरे पर आज भी गजब की चमक

सोशल मीडिया पर इनकी हाल की पोस्ट पर गौर फरमाए तो उम्र के साथ इनके बाल ग्रे जरूर हो गए है लेकिन इनके चेहरे पर आज भी वही चमक बरकरार है।जैसे की इनके बड़े पर्दे पर फिल्मों के दौरान थी।

jugal 1

जुगल अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी ऑफ टाइम स्पेंड करने के लिए अक्सर फॉरेन ट्रिप पर जाते रहते है।इसकी फोटो ये सोशल मीडिया पर अक्सर अपडेट भी करते है।

फैमिली के साथ फॉरेन ट्रीप जाते है जुगल

आपको बता दें कि जुगल हंसराज का लुक अब पूरी तरह से चेंज हो गया है।आप देख कर इन्हें पहचान नहीं सकेंगे।हाल में ही अभिनेता ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें यह कुर्ता जींस पहने हुए एक सोफे पर हाथ फैलाए दिख रहे हैं। इस फोटो में जुगल के बाल पूरी तरह से सफेद नजर आ रहे हैं।जबकि एक्टर का ये लुक फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा। इस फोटो में फैंस जुगल हंसराज को उनकी वाइफ के साथ देख सकते है। वैसे जुगल की सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर तो यही लगता है कि ये अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुशहाल है फिल्मों में काम न करने के बावजूद इनकी जिंदगी में नाम और शोहरत की कोई कमी है।

ekइसे कहते है बड़े दिल वाली कंपनी ,दे डाली अपने कर्मचारियों को BMW कार

 

 

About Monika

भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे