आज के समय में हर किसी के पास मोबाईल फोन है। जहां मोबाइल फोन होने के साथ लोगो के रिचार्ज का भी काफी खर्च रहता है। अब ऐसे में ग्राहकों की इन परेशानियों को देखते हुए कंपनिया भी रिचार्ज में राहत देती है। जैसा की आप सब जानते टेलीकॉम सेक्टर में एक ऐसा भी दिन था जब रिचार्ज प्लान अलग, एसएमएस प्लान अलग, नेट रिचार्ज करने का प्लान अलग था। जिसके लिए ग्राहकों को हर रिचार्ज के लिए अलग – अलग भुगतान करने पड़ते थे। ऐसे में उन्हें काफी महंगा भी पड़ता था। लेकिन जब से रिलायंस ने टेलीकॉम सेक्टर में अपने पाव रखे है और जियो लॉन्च किया है। इसके बाद से ही देश के अधिकतर लोगो जियो का इस्तेमाल कर रहे है। जिसमे डाटा, एसएमएस व कॉलिंग करने के लिए ग्राहकों को काफी स्वतंत्रता मिली है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
जियो के है कई शानदार ऑफर
आज के समय में देश के करोड़ो लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है। टेलीकॉम कंपनियां भी आए दिन ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर लॉन्च करती रहती है। जिसमे अधिकतर प्लान कोंबो में ही आते हैं।जिसमें आपको एसएमएस, इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधाएं एक साथ प्राप्त होती है। आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले है
मालूम हो कि, रिलायंस जियो में 155 रूपए से प्लान शुरू होता है और ज्यादा से ज्यादा 3,000 तक जाता हैं। जिसमें आपको इंटरनेट डाटा, एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधाएं मिलती है।
155 जियो प्लान ऑफ़र
रिलायंस जियो की ओर से एक बेहतरीन प्लान लॉन्च किया गया है। जो सिर्फ 155 रूपए में है, जिसमें आपको पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ में तीन सौ एसएमएस और 2जीबी इंटरनेट डाटा की सुविधा मिलती है। इस जियो के 155 रूपए वाले प्लान में जियो की ओर कुछ एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन भी मिल प्राप्त होते है। जिसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी मौजूद है, इसमें अगर अपना डाटा समाप्त हो जाता है। तब आपको 64 केबीपीएस की स्पीड मिल जाती है।
296 वाला जियो प्लान ऑफ़र
जियो के 296 वाले इस प्लान यूजर्स को पूरे मंथ की वैलिडिटी की सुविधा मिलती है। जिसने आपको 100 एसएमएस रोजाना मिलते है। वहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 25जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। जहां डाटा समाओत हो जाने पर 64 केबीपीएस की स्पीड यूजर्स को मिलती है। इसके अलावा आपको एक्स्ट्रा फैसिलिटी भी मिलती है, जैसे जियो सिनेमा, जियो टीवी मिलता है।
395 वाला जियो प्लान
जियो की ओर से 395 वाले रिचार्ज में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वही 6जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 एसएमएस की सुविधा मिलती है। वही डाटा समाप्त हो जाने पर 64 केबीपीएस की स्पीड मिलती है। रिलायंस जियो के इस 395 के प्लान में यदि आप 5जी के दायरे में है तो आपको 5जी की सेवा का फायदा भी मिलता है।
1559 वाला जियो प्लान
रिलायंस जियो की 1559 वाले प्लान में आपको 24जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इस रिचार्ज में आपको 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही आपको 3600 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। वही डाटा समाप्त होने पर आपको 64केबीपीएस की स्पीड मिल जाती है। जियो की ओर से इसमें एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जिसमे यूजर्स को जियो सिक्योरिटी, जियो टीवी, जियो सिनेमा भी मिलता है। वही यदि आप 5जी के क्षेत्र में रहते है, तो आपको 5जी का जबरदस्त फायदा मिलेगा।