सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन जिनका 9 अप्रैल को वर्षगांठ था। इन्होंने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपनी 74 वी वर्षगांठ सेलिब्रेट की । जिसमे कई बड़े – बड़े स्टार इनके जन्मदिन पर उनकी पार्टी में शामिल हुए। अभिनेत्री ने इस फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम मात्र 15 साल की उम्र में ही रख दिया था। जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी और आज वो इस इंडस्ट्री की जानी – मानी अभिनेत्रियों में से एक है।
हालांकि,अब वो फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन ये अपनी किसी ना किसी बात से सुर्खियो में बनी रहती है। अभिनेत्री एक सफल राजनेता भी है। जो अब राजनीति क्षेत्र में काफी सक्रिय है। आज हम आपको जया बच्चन से संबंधित कुछ विवादित बातो के बारे में बताएंगे। जिसे लेकर वो काफी चर्चा में बनी रहती है। अभिनेत्री जया बच्चन ने एक बार बॉलीवुड के किंग खान को थप्पड़ लगाने की बात बोल डाली थी।
शारुख खान को थप्पड़ मारना चाहती थी ज्या बच्चन
एक समय की बात है। जब सिनेमा जगत के बादशाह ने दबंग खान यानि अभिनेता सलमान को लेकर कुछ ऐसी बाते कह दी थी । जिसकी वजह से अभिनेत्री काफी भड़क गई थी। शाहरुख ख़ान ने बजरंगी भाई जान की पूर्व प्रेमिका रही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन। उन्होंने उनको लेकर कुछ बाते छेड़ी थी। इस बात को सुन जया बच्चन काफी भड़क गई थी। जहां उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ” यदि मैं वहां होती तो किंग खान को तमाचा जड़ देती।”

अभिनेत्री जया बच्चन ने एक बार अपने प्रशंसको पर काफी नाराज़ हो गई थी। दरअसल, एक व्यक्ति ने अपने कैमरे से उनकी फ़ोटो क्लिक करना चाहा। जिसे देख अभिनेत्री काफी गुस्सा हो गई थी। उन्होंने उससे बोला की, “क्या आपने अपने कैमरे से फ़ोटो लेने से पूर्व? मुझसे परमिशन ली थी , तमीज सीखा करो कि,कैसे पेश आते।” जया बच्चन ने चुनाव के दौरान एक कैमरामैन को खूब सुनाया था।
ज्या बच्चन को कई बार आया गुस्सा
दरअसल, फोटोग्राफर उनकी फोटो खींच रहा था। जिसके बाद जया उनपर गुस्सा हो गई। अभिनेत्री ने बोला की, “क्या जानवरों के जैसी हरकत कर रहे हों? जिसके बाद उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने उन्हें शांत रहने को कहा था।” ऐक्ट्रेस जया बच्चन एक प्रोग्राम में गई हुई थी। जहा उन्हे मंच पर संबोधन करना था। जब उन्हें मंच पर बुलाया गया । तब उन्होंने अपने बेटे की फिल्म का निरूपण करते हुए ।
स्मृति ईरानी ने किया गलत अपनी ही सहेली के पति से शादी कर तोडा घर
उन्होंने अभिनेता अभिषेक बच्चन की मूवी को बकवास बोल दिया था। जिसके बाद सभी उन्हे अचंभित होकर देखते रह गए थे। जया बच्चन ने अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध में संसद भवन में बयान देते हुए। उन्होंने क्रोध में बोला था की, ” जिन व्यक्तियों ने इस सिनेमा जगत से नाम और शोहरत हासिल की है। वो ही व्यक्ति उसे कूड़ा कह रहे।ये बहुत ही बुरी बात है।”