Breaking News
isha ambani gift to kiyara advani
isha ambani gift to kiyara advani

कियारा अडवानी की शादी में मुकेश अम्बानी की बेटी ने दिया इतना महंगा तोहफा जिसमे एक हवाई जहाज आ जाये

बॉलिवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बेहद शानदार तरीके से हुआ। इनकी शादी में कई सेलेब्स से लेकर देश के दिग्गज उद्योगपति भी शामिल हुए थे। जहां सभी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। वहीं, इन्हे शादी के जोड़े में देख फैंस भी बेहद खुश हुए जहां सभी ने जमकर दोनो पर प्यार लुटाया । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा और सिद्धार्थ को इनकी शादी में कई महंगे तौफे मिले है।

कियारा अडवानी की शादी में दिया ईशा ने महंगा तोहफा 

वही, इन सबके बीच उनकी बचपन की दोस्त ईशा अंबानी का तौफा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, अंबानी फैमिली किसी ना किसी कारण से चर्चा का विषय बनी रहती है। जहा इन दिनों वो कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर सुर्खियो में छाए हुए है। जी हां! ईशा ने अपनी दोस्त कियारा को बेहद खूबसूरत तौफ़ा दिया है, जिसे लेकर वो इन दिनों चर्चा में छाई हुई है। बता दें कि, कियारा आडवाणी और ईशा अंबानी बचपन की दोस्त है।

Read MoreKiara Advani Net Worth : कितनी सम्पति की मालिक है कियारा आडवानी

kiyara

दोनों एक ही स्कूल से स्टडी किए है। इतना ही नहीं कई मौकों पर दोनों दोस्त संग नजर आई है। साल 2018 में ईशा अंबानी की इंगेजमेंट के अवसर पर कियारा आडवाणी ने अपनी प्यारी दोस्त के लिए एक नोट साझा किया था। लोगों ने देश के सबसे धनी व्यक्ति की बेटी के साथ दोस्ती रखने पर काफी ट्रोल किया था।

जिसने भी तोहफा देखा देखता रह गया 

हालांकि, उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर जवाब भी दिया था। वही, कियारा ने ट्रोल किए जाने पर नाराजगी भी जाहिर की थी। लेकिन इन सब बातो से उनकी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा था। उन्होंने ईशा के साथ फोटो और वीडियोज साझा करना जारी रखा था। वही, अब कियारा की शादी में ईशा अपने पति आनंद पिरामल के संग नजर आई थी। जहा उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त को बेहद शानदार गिफ्ट दिया है। जिसे लेकर वो लाइमलाईट में छाई हुई है।

isha

हालांकि, सभी आए हुए मेहमानों ने उन्हें कई महंगे तौफे दिए है। लेकिन ईशा ने सबसे हटकर अपनी दोस्त कियारा और सिद्धार्थ को रिलायंस ट्रेड फुटवियर का ब्रांड एंबेसडर बना दिया है। जी हां! ईशा अंबानी ने कपल को अपनी ट्रेड फुटवियर का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.