Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण वर्तमान में बॉलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्री मानी जाती हैं. दरअसल ये अदाकारा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दीपिका हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट में नजर आई. इस दौरान उन्हें देखकर लोग ये कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही दीपिका और रणवीर सिंह के घर किलकारी गूंजने वाली हैं.

बता दे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर ओवरसाइज्ड जैकेट में नजर आईं और उनके इस अतरंगी अंदाज़ ने इंटरनेट पर सभी का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल अब गर्मियों का मौसम हैं और ऐसे में दीपिका को फुल स्लीव पुलोवर संग जैकेट में देखकर सभी हैरान हो गए हैं.
ALSO READ: Bollywood News : गर्मी में जैकेट और रात में काला चश्मा पहनने के बाद ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण
दीपिका को देखकर कुछ लोगों का कहना है कि वह प्रेग्नेंटे हैं. यही कारण हैं कि वह ढीले ढ़ाले कपड़ों में अपना बेबी बंप छिपा रही हैं.
देखें Deepika Padukone की वीडियो:-
Deepika Padukone return from bhutan spotted in casuals at airport😍#deepikapadukone #deepveer #bollywood #bollywoodupdates #viral pic.twitter.com/gz5XgV5xsJ
— Tadka Bollywood (@Onlinetadka) April 12, 2023
दीपिका का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दीपिका पादुकोण अपने आप को कुछ ज्यादा ही हॉलीवुड अभिनेत्री समझ बैठी है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सारी दुनिया की ठण्ड इसी पर पड़ रही हैं.’
ALSO READ: दीपिका पादुकोण की बिगड़ गयी थी तबियत ,फिर प्रभास ने किया ऐसा काम की लोगो ने कहा वाकई आप बाहुबली हो
एक यूजर ने लिखा कि ये प्रेग्नेंट हैं और अपने कपड़ो से बेबी बंप छिपा रही हैं.
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह शाहरुख खान और जॉन अब्राहिम के साथ ‘पठान’ फिल्म में नजर आई थी. इसके आलावा वह जल्द ही ‘जवान’, ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘फाइटर’ फिल्म में नजर आएगी.