Breaking News
indian railway gift to vaisno devi tourist

वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा तोफा, कम पैसों में मिला रहना और खाना भी

देश में कई ऐसे देवी – देवता की मंदिर है, जहां भक्तजन दर्शन के लिए जाते है। वही देश के कोने – कोने से लोग पहाड़ों पर स्थिर देवी – देवता की दर्शन करने के लिए मिलो दूर तक सीढ़िया चढ़ कर जाते है। ऐसा की एक मंदिर जम्मू-कश्मीर में स्थित है। जहा पर दूर – दराज से लोग दर्शन करने आते है। वहा पर उपस्थित इस मंदिर का नाम वैष्णो देवी है। जहां पर लोग भक्तजनों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। अब इस बीच वैष्णो माता के दर्शन करने जाने वाले लोगो के लिए एक शानदार ख़बर सामने आई है। यदि आप वैष्णो माता के दर्शन के लिए जा रहे हैं। तो इंडियन रेलवे की तरफ से अहम सुविधा स्टार्ट की गई है। जिसमें रेलवे आपको माता की दर्शन करा रहा है। इन सबमें इसमें अहम बात यह है कि, इसमें आपको रहने-खाने की सुविधा के लिए आपको किसी भी प्रकार की एक्स्ट्रा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आगे हम आपको इस बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

vaishno devi 1663657677

वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वालो के लिए खुशखबरी

आज हम आपको इस लेख के द्वारा रेलवे की एक ऐसे योजना के बारे में बताने जा रहे है। जिसके द्वारा आप एकदम कम पैसे में ही माता के दर्शन करने चले जायेंगे। रेलवे के मुताबिक, अब आप केवल तीन हजार से कम में खाने-पीने, रहने और दर्शन करने की सुविधा का आनन्द ले सकते है। इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटी) आपको यह सभी सुविधाए प्रदान करा रहा है। इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन इस टूर पैकेज मे आपको काफी सस्ता पैकेज दे रहा है।

25 12 2022 vaishno devi mandir 2

सिर्फ इतना लगेगा किराया

बता दें कि, यदि आप सिंगल रूम लेना चाहते हैं इस पैकेज के द्वारा। तब आपको 5330 रुपये खर्च करने होंगे। यदि डबल शेयरिंग वाला कमरा ले तो फिर आपको 3240 रुपये अदा करने होंगे। ट्रिपल शेयरिंग वाले कमरा के बारे में बताए तो इसमें आपको 2845 रूपए खर्च करना होगा। वही यदि पांच से ग्यारह वर्ष के बच्चों के लिए प्रति बेड 1835 रुपये देने होंगे।

platform 1569291829 1663142976

मिलेगी ये सुविधाएं

इस पैकेज के माध्यम से आपको ट्रेन में रहने खाने सबका व्यवस्था आईआरसीएटी करेगी। आपको उत्तर क्रांति ट्रेन का नॉन एसी स्लीपर क्लास का टिकट मिलेगा। जहां दिल्ली रेलवे स्टेशन मे रात साढ़े आठ बजे तक आना होगा। वहा से ट्रेन से सफ़र करते हुए अगले दिन वैष्णो माता की दर्शन करने जायेंगे। वही आप आईआरसीटीसी गेस्ट रूम में भी विश्राम कर सकते हैं। खाने की भी पूरी व्यवस्था होगी। इतना ही नही आपको लौटने के लिए शेयरिंग वाहन भी दी जाएगी। वही यदि आप एक एम्प्लॉय है। तब आप अपनी कंपनी में सभी बिल जमा करके और अपना सारा पैसा वापस करके लीव ट्रेवल कॉम्पन्सेशन का भी फायदा ले सकते हैं। वही इस पैकेज अधिकतर जानकारी प्राप्त करने के लिए, आपको आईआरसीटी टूरिज्म डॉट कॉम पर सभी जानकारियां मिल जायेगी।

968003

Please follow and like us:

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.