Breaking News
india top 5 safest cars

India top 5 safest cars : ये है भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारे ,कीमत भी है काफी कम

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

India top 5 safest cars : भारत में इन दिनों कार की डिमांड तेज़ी से बढ़ते हुए देखा जा रहा है। जहां सभी बड़े पैमाने पर नई गाडियां खरीद रहे है। वहीं, पहले के अपेक्षा ग्राहक अब अपनी सेफ्टी को लेकर भी सतर्क हो गए है। वाहनों में सुरक्षा के प्रति यूजर्स का अधिक ध्यान आकर्षित हो रहा है। जहां सभी कार खरीदते वक्त कई चीज़ों पर ध्यान दे रहे तथा उसकी बारीकियों को भी समझ रहे है। कार कंपनियां भी ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार का निर्माण करती हैं। ऐसी ही गाड़ियों के बारे में आज हम आपको बताने वाले है।जो यूजर्स की सेफ्टी के लिए काफी बेहतर है। आईए जानते है उन कार के बारे में । जिसे ग्लोबल एनसीएपी के तहत कोई कार कितनी बेहतर है।सेफ्टी के तौर पर जिसके बारे में आप यह जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते है।

1: टाटा पंच

टाटा पंच को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी एनसीएपी से फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है। इस गाड़ी को युवाओं की सुरक्षा परपज में 16.45 पॉइंट प्राप्त हैं। वहीं बच्चो की सुरक्षा परपज में इसे फोर स्टार प्राप्त हैं। इस कार में एबीएस, दोहरा एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर तथा आईएसओएफआईएक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे तमाम सुरक्षित फीचर इस कार में देखने को मिलते हैं। टाटा पंच की स्टार्टिंग रेट पांच लाख से अधिक रुपये है। इसे लेने के लिए आपके पास मौजूदा बैलेंस छह लाख रुपए होने चाहिए।जिससे की आप इसे आसानी से खेद सकते है।

Also Readमारुती आल्टो को भी कर दिया फ़ैल इस कंपनी की सस्ती कार ने ,सुरक्षा के मामले में टाटा से भी आगे

tata punch


2: महिन्द्रा एक्सयूवी 700

महिन्द्रा एक्सयूवी 700 एक 3रो एसयूवी कार है । जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस कार को ग्लोबल एनसीएपी फाइव स्टार रेटिंग मिली है। जहा बच्चों की सेफ्टी के लिए फोर स्टार रेटिंग मिली है। एक्सयूवी700 के टॉप वेरिएंट में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, सेवन एयरबैग, एडवांस ड्राइवर असिस्ट के जैसे कई सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध है। महिंद्रा एक्सयूवी700 की स्टार्टिंग रेट तेरह लाख रुपये है।

3: टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन इस कार में भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स है सेफ्टी के तौर पर। जिसे ग्लोबल एनसीएपी से फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है। वही ये फर्स्ट भारत में बनी गाड़ी भी है। इसे स्टार्टिंग में फोर स्टार रेटिंग प्राप्त थी। लेकिन बाद में कंपनी ने इसे फिर से अपडेट किया। जिसके बाद दुबारा से टेस्टिंग के लिए भेजा। और बाद में इस फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त हुई। टाटा नेक्सॉन को चाइल्ड की सुरक्षा के लिए थ्री स्टार प्राप्त है। टाटा नेक्सॉन के सब वेरिएंट में एबीएस और दोहरा एयरबैग तथा अन्य सेफ्टी फीचर्स मौजूद है। जिसकी कीमत सात लाख रुपए से स्टार्ट है।



4: टाटा अल्टरोज

इस रेटिंग की सूची में टाटा अल्ट्रोज भी शामिल है। जिसे फाइव रेटिंग प्राप्त है। इसमें एडल्ट की सुरक्षा के लिए 16 पॉइंट प्राप्त हैं। वही बच्चों के लिए isme सेफ्टी फाइव से कम है। टाटा अल्ट्रोज के स्टैंडर्ड मॉडल में ईबीडी के साथ एबीएस, दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओएफआईएक्स चाइल्ड-सीट माउंट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध हैं। जिसकी कीमत 6.20 लाख रुपये है।

Also Readमारुति ऑल्टो का दमदार लुक खुद मारुती पर पड सकता है भारी; इसे देखने बाद लोग हुंडई, टाटा की तरफ नहीं करेंगे रूख

5: महिंद्रा एक्सयूवी300

महिन्द्रा एक्सयूवी 300 सबसे अच्छी गाड़ियों में से एक है। जिसे एडल्ट सेफ्टी के लिए फाइव स्टार प्राप्त है। तथा बच्चो के सुरक्षा के लिए इस गाड़ी को फोर स्टार रेटिंग प्राप्त है। महिन्द्रा एक्सयूवी 300 के बेस वेरिएंट में डुअल एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर डिस्क ब्रेक वा रियर पार्किंग सेंसर जैसे अन्य सेफ्टी फीचर्स इस एक्सयूवी कार में उपलब्ध है। महिंद्रा एक्सयूवी300 की कीमत आठ लाख रुपये से स्टार्ट है।

mahindra xuv 1

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे