एक वक्त हुआ करता था जब बचपन में बच्चो का मन रखने के लिए उन्हें एक , दो रूपए के सिक्के दिए जाते थे और बच्चे उसे प्राप्त कर बेहद खुशी महसूस करते थे। अब उन्हीं सिक्कों की कीमत अब लाखों में हो चुकी है । कई ऐसे इंसान होते है जिन्हें अलग तरीके की वस्तुएं इक्कठे करने की रुचि होती है और यही इक्कठी की हुए चीज़े कॉइन हुई तो आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। ऑनलाइन के द्वारा कई सारे वेबसाइट है जहा सिक्के बेचे जाते है।
जहां से आप लाखों रुपए कमा सकते और इसका लुफ्त उठा सकतें है। भारत की आजादी से पूर्व वाले एक रूपए के कॉइन के बदले में आप दो लाख रूपए प्राप्त कर सकते है। वैसे ये बेचने वाले और लेने वाले पर डिपेंड होता की वो इसके बदले आपको कितना रुपए देगा। इस प्रकार के सिक्कों की काफी डिमांड है। वैष्णो माता वाली फोटो को शुभ माना जाता है। अगर आपके पास इस प्रकार की फोटो वाली कॉइन है तो आप लाखों रुपए कमा सकते है।
सूत्रों के मुताबिक, जिस कॉइन के एक तरफ वैष्णो माता की तस्वीर होती है । इन सिक्कों को बहुत शुभ माना जाता है और इसे अच्छे दाम पर देने के लिए रेडी हो जाते है । सूत्रों के अनुसार, माता वैष्णो देवी वाले सिक्के अब तक करीब दस लाख रुपए में कई कॉइन बेचे जा चुके है। इस प्रकार का सिक्का जिनके पास है वो काफी मोटी रकम हासिल कर सकता है।

करोड़ों रुपए में बिका एक का सिक्का
पुरानी सिक्कों को इकट्ठा करने का एक अलग ही अंदाज है। कई ऐसे लोग है जो कॉइंस को इक्ट्ठा करके रखते है एक याद के तौर पर। ऐसे ही कई लोगों के पास पुराने सिक्के मौजूद होंगे। कई बार इन कॉइंस के लिए लोग कितनी भी कीमत अदा करने के लिए तैयार हो जाते है। ऐसा ही एक कॉइन है जो दस करोड़ में बिका था । सूत्रों के मुताबिक़, इस कॉइन की खूबी है कि, यह कॉइन एक का सिक्का ब्रिटिश इंडिया का है। यह सिक्का काफी पुराना है और साल 1885 में एसएससी के बहुत ही कम लोगों के पास होते हैं, इसी प्रकार के कॉइन की कीमत लगभग दस करोड़ रूपए से ज्यादा है।
आप केवल एक वेबसाइट पर जाकर पैसा कमा सकते हैं और लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपके पास एक ,पांच , दस , बीस , पच्चास या सौ रुपए पर अगर 786 हो तो इसे बेहद अच्छा माना जाता है और ऐसे सिक्के या नोट से आप लाखों रुपए कमा सकते है। इस प्रकार से आप इसे बेंच सकते है
1: सबसे पहले ये जानना होगा आपके पास कोई कौन से है, उसके बाद उसका दाम पता कर सकते है। फिर डेट देखनी होगी की ये कॉइन कब की है और उसके बाद दी हुई जानकारी से आप ऑनलाइन पता कर सकते है कि, उसे कैसे सेल कर सकते है।
2. सिक्का बेचने से पूर्व ये भी देखे की दोनों साइड चीज़ साफ – साफ तो दिख रही है,अगर कुछ खरोच वगैरा हुआ तो कम पैसे मिल सकते है।
3. जब आपको पता चल जाएगा की आपके पास किस तरह की कॉइन मौजूद है तो आप एक अनुमान लगा सकते की आपकी कॉइन कितने में बिकेगी। ऑनलाइन साइट है जो वर्तमान समय के कॉइन पर मूल्य की एक सूची जारी कर रखी है।
4: हेरीटेज ऑप्शन जैसे साइट से भी सभी प्रकार के सिक्के बिकते हैं तथा सिक्के की खोज करें और बेचे। 1 रुपए का सिक्का 10 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ था, परंतु ये कोई साधारण कॉइन नहीं था। ये कॉइन अंग्रेजों के युग का था। अगर आपके पास भी साल 1885 मुद्रण है तो आप घर बैठे करोड़ो रूपए कमा सकते है। वही भारत देश का सबसे पुराना सिक्का है, जो पंच चिन्हित सिक्के जिन्हे पुराण, करसापान तथा पान कहा जाता है।
दो रुपये का ये सिक्का 1994 में आया था, जिसके पीछे राष्ट्रीय ध्वज है। क्विकर वेबसाइट पर 2 रुपये के के इस कॉइन से आप लाखों रूपए कमा सकते है। वहीं आजादी से पूर्व क्वीन विक्टोरिया के 1 रुपये के सिल्वर कॉइन की कीमत करीब दो लाख रुपए थी। कई व्यक्ति ऐसे होते है, जिन्हें पुराने नोट या सिक्के को बेचने तथा उसकी खरीदारी करने की चाहत होती है। यदि आपके पास भी इस प्रकार के पुराने कॉइन मौजूद है तो उन्हे इस तरीके से बेच या खरीद सकते है। यह एक ऑनलाइन मध्यम के तहत होता है, जैसे ओएलएक्स ,क्विकर इत्यादि पर बेच सकते है।
वैष्णो माता छपा हुआ सिक्के बिकते है बहुत ज्यादा कीमत में
वही यदि आपके पास 5 रुपये का ये खास नो ( फाइव रूपीस नोट) है तो आप इस पैसे से हजारों रुपए कमा सकते है। इन नोटों से लगभग 32 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक प्राप्त हो सके है। हालांकि इस नोट पर 786 नंबर लिखा होना चाहिए। साथ ही इस नोट पर ट्रैक्टर वैल्यू भी बना होना चाहिए। यदि आपके पास ऐसे नोट है तो आप रातों रात लखपति बन सकते है। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी ये नोट ‘एक्सट्रिमली रेयर’ होता है।
यदि आपके पास इस प्रकार के नोट है, तो आप किस्मत वाले है। इस एक नोट के बदले खूब पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान समय में कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर पुराने नोट तथा पूरी कॉइन को खरीदा और बेचा जाता है। यदि आपके पास ऐसे सिक्के है तो तय नियमों के मुताबिक इस खरीद- बेच सकते है और घर बैठे खूब काम सकते है। हालांकि कई बार लोग फर्जीवाड़े के चंगुल में फंस जाते है। इसके लिए देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक सूचना जारी करते हुए इन फर्जीवाड़े से सावधान रहने को कहा था। आरबीआई ने बताया था कि, पुरानी सिक्कों के बेचे व खरीदे जाने के किसी भी मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हस्तक्षेप नहीं करता है। यदि कोई आरबीआई के तरफ से ऐसा कुछ के ऑफ़र दे तो फिर आप सावधान हो जाए।