सिनेमा जगत में कई ऐसी अभिनेत्रिया है जो अपनी खूबसूरती की खूब तारीफें बटोरती है , जहां वो अपनी बढ़ती उम्र के बाद भी काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आती है। उन्हीं में से एक मशहूर डांसर ,मॉडल बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा । जो हमेशा अपनी हॉटनेस ,सुंदरता व फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है। जहां हर कोई इनकी फिटनेस तथा सुंदरता की तारीफ करता है।
फिलहाल सुंदरता की मालकिन मशहूर डांसर एवं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने डांस रियलिटी शो “सुपर डांसर चैप्टर फोर” में जज के तौर पर कार्यरत है। इस डांस शो में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की जगह वो जज के रूप में है। मलाइका अरोड़ा इस शो में सभी पसंद करते तथा उनकी फिटनेस की काफी प्रशंसा करते है।
बिना शादी की माँ बन्ने वाली है क्या मलायका अरोड़ा
वही अभिनेत्री अपने से संबंधित बात बताई। उन्होंने कहा कि, वो मां बनने वाली है तथा मां बनने को लेकर काफी गंभीर है। बता दें कि, इस डांस शो में एक अंशिका नाम की प्रतियोगी है। जो काफी अच्छा डांस करती है इनकी डांस को हर कोई पसंद करता है। वही अंशिका की परफॉर्मेंस देख कर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने बोला कि, “उन्हें अंशिका जैसी ही एक बेटी चाहिए। उन्होंने कहा मेरे पास बेटे है लेकिन मैं एक लड़की की मां बनना चाहती हूं” ।

वह अपनी बेटी के संग श्रृंगार तथा ड्रेस मैच करना चाहती है। उनकी बाते सुन वहा मौजूद गीता मां बोलती है कि, “मेरी प्रार्थना है कि तुम जल्द ही एक बेटी की मां बनो” । उसके बाद मलाइका ने बोला कि, “मुझे एक बेटी की बहुत चाहत है फिर चाहे में गोद ही क्यों न लूं लेकिन एक बेटी की इक्क्षा है”। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कंटेस्टेंट अंशिका को अपनी बेटी की तरह ही बताया है।
दोनों में बहुत समय से रिलेशन चल रहा है
वह उनके लिए उनकी डॉटर की तरह है और वो जब बड़ी हो जाएंगी तो अभिनेत्री अंशिका के संग अपना मेकअप शेयर करेंगी। इस सब बातों के दरमियान अंशिका और मलाइका दोनों बेहद खुश दिखे। अन्य दूसरे जज भी अंशिका के डांस की काफी तारीफे की। वही बात करे अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की तो, अभिनेत्री और अभिनेता अर्जुन कपूर इन दोनों के रिश्ते शायद ही कोई अनजान हो।
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म को प्रमोट करते नजर आ रही है। वही उन्हें देख ऐसा प्रतीत हो रहा की वो जल्द ही अभिनेता अर्जुन कपूर से शादी करने वाली है। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने आपको काफी मेंटेन करके रखती है। जहां हर कोई उनकी फिटनेस तथा खूबसूरती की तारीफे करता है। वही अभिनेत्री डांस शो के दौरान काफी भावुक भी नजर आईं थी। इन्हें भावुक होते देख उनके चाहने वाले भी काफी इमोशनल हुए तथा उनकी काफी प्रशंसा भी किए । जहां फैंस उनके लिए काफी सकारात्मक कॉमेंट करते नजर आए है।