Breaking News
ravinderr jadega vs australia

IND vs AUS: जीत के बाद रवींद्र जडेजा पर ICC ने लिया बड़ा एक्शन, मायुश हुई पूरी टीम इंडिया

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनो चर्चा ने बने हुए है। दरअसल, उनके ऊपर नागपुर में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन करने के लिए मुकाबले की फीस का 25 परसेंट जुर्माना लगाया गया है। आलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेयर्स सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.20 का उल्लंघन करते हुए पाया गया है। जो की गेम की भावना के अपोजिट व्याहार करने से जुड़ी हुई है। जिस कारण उनपर यह जुर्माना लगाया गया है। जिसे लेकर क्रिकेटर इन दिनो सुर्खियो में बने हुए है।

R Jadeja


जडेजा की ये गलती उन पर पड़ी भारी

मालूम हो की ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच इन दिनो टेस्ट मैच चल रहा है। जहा ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के मध्य नागपुर में पहला टेस्ट मैच हुआ था। इस चार टेस्ट मैच की सीरीज के पहले दिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने बॉल से कारनामा दिखाया था। यह कमाल 9 फरवरी को कंगारू टीम की पहली पारी के 46वें ओवर के दौरान हुई। जब रविन्द्र जडेजा को अपनी उंगली पर क्रीम लगाते हुए पाया गया था। जिसकी विडियो सामने आई थी, इस वीडियो में देख सकते जडेजा ने मोहम्मद सिराज की हाथो से कोई चीज़ लेते और इसे अपने बाएं हाथ की पर रगड़ते हुए नजर आए । यह ऑनफील्ड अंपायरों से आज्ञा लिए बिना किया गया था, जिसके चलते ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है।

5f8n4t4g ravindra jadeja afp 625

जडेजा ने कबूल किया अपना गुनाह

हालांकि, इस घटना के उपरांत बीसीसीआई के एक ऑफिसर ने अपडेट दिया है। जिसमे बताया जा रहा है कि, यह उंगली में दर्द से राहत मिलने के लिए क्रीम लगाया गया था। बता दें कि, रविंद्र जडेजा ने अपना यह गुनाह कबूल कर लिया है और मैच रेफरी के अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा रखी गई जुर्माने को मान लिया गया है। इस कारण औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। वहीं, अपनी इस पहली पारी के पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने कातिलाना गेंदबाजी से पांच विकेट लिए थे।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.