Breaking News

कभी पंजाब पुलिस में काम करने वाले ग्रेट खली कितनी सम्पति के मालिक है

कहते है की इंसान जब मेहनत करता है तो उसे वो मंजिल हासिल हो जाती है जिसकी कल्पना उसने की होती है और ऐसा ही कुछ द ग्रेट खली यानि दलीप सिंह राणा के साथ है। आज ग्रेट खली को पुरा भारत देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है। हर जगह इन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है। बता दें कि , द ग्रेट खली डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने वाले प्रथम भारतीय पहलवान रहे हैं। दिलीप सिंह राणा साल 2006 से 2014 तक डबल्यूडबल्यूई के लिए फेमस रहें है ।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

उन्होंने डबल्यूडबल्यूई में जीत हासिल कर भारत का नाम रोशन किया है । आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ग्रेट खली की जिंदगी से जुड़ी कुछ बाते बताएंगे। ग्रेट खली हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है, उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के एक हिन्दू परिवार में हुआ था। दिलीप सिंह राणा का जीवन काफी संघर्षों भरा रहा है।

अपने बचपन के दिन बहुत ही गरीबी में गुजारे ग्रेट खली ने 

 

जहां दो वक्त की भोजन भी मुश्किल से मिलती थी, उन्होंने विद्यालय भी जाना छोड़ दिया था क्योंकि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इन्होंने काफी मुश्किल भरे जीवन गुजारे है। वही ग्रेट खली की बॉडी शुरू से ही बहुत बड़ी रही है, जहा वो स्कूल जाने से काफी कतराते थे, क्योकि स्कूल में लोग उनके शरीर का मजाक बनाते थे और साथ ही साथ उनके परीक्षा में फ़ैल होने के लिए तथा स्कूल के पैसे जमा न होने की वजह से उन्हें अक्सर जलील किया जाता था,फिर एक दिन उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया। Oscar 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर ,विल स्मिथ ने एंकर को मारा मुक्का देखे विडियो

great

दिलीप सिंह राणा ने अपने विद्यालय से संबंधित कुछ बाते बताई थी, उन्होंने कहा था कि, एक समय ऐसा था, जहा काफी दिन हो गए थे और स्कूल की फ़ीस जमा नहीं हो पा रही थी , क्योकि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और ऐसे में स्कूल फीस जमा करना काफी मुश्किल था और मेरे स्कूल के प्रधानाचार्य अक्सर मुझे फीस के लिए बोला करते थे। वही वो टोकते – टोकते तंग आ गए तो मुझे मेरे अध्यापक ने सबके समक्ष मुझे जलील कर दिया था ।

लेकिन आज करोड़ो की सम्पति के मालिक है 

 

इन सब कठिनाइयों से गुजरते हुए ग्रेट खली ने अपना ही नाम रोशन नहीं किया बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया और आज करोड़ो की संपत्ति के मालिक बन गए है। बता दें कि, दिलीप सिंह ने पढ़ाई पूरी नहीं की और आठ साल की उम्र से ही काम करने लगे थे। उनकी पहली कमाई केवल पांच रुपये की थी उसके बाद उन्होंने एक उद्योगपति के यहाँ बॉडीगार्ड की जॉब की।

यहाँ पर उन्हे अपनी नौकरी करने के लिए 1500 रुपये मिलते थे। उसके बाद खली ने पंजाब पुलिस ज्वाइन कर ली और उनको पहली उपाधि पुलिस इंस्पेक्टर की मिली। इस जॉब से उन्हे करीब चौदह हजार रूपए मिलते थे।

 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The Great Khali (@thegreatkhali) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इसी दौरान खली रेसलिंग करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया और साल 2000 में खली ने अधिकारिक तौर पर जॉइंट सिंह नाम से प्रो रेसलिंग में कुश्ती में अपना करियर शुरू किया । बात करे इनके डबल्यूडबल्यूई से इनकम मिलने की तो, सूत्रों के मुताबिक,ग्रेट खली ने डबल्यूडबल्यूई काफी नाम,शोहरत और पैसा कमाया है।

उनकी इनकम कुश्ती से भी होती थी और अन्य कार्य भी करते थे। जहा उनकी पूरे सालभर की इनकम छह करोड़ रूपए थी और आज उनके पास करीब 45 करोड़ो रुपए से ज्यादा की संपति है, जो काफी आलिशान तरीके से अपना जीवन व्यति करते है , “द ग्रेट खली”।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.