Kiara Advani: बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस साल धूमधाम से शादी की. इसके बाद से ये खूबसूरत जोड़ी अपने हनीमून पीरियड को एन्जॉय कर रहे हैं. सिद्धार्थ-कियारा लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और अपने प्यार का इजहार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी बीच उनकी एक वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं.
कैसी चल रही Kiara Advani की मैरिड लाइफ

शादी के बाद कियारा एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. दरअसल उन्होंने काले रंग की जींस और काले रंग का शॉर्ट टॉप पहना हुआ था. जिसमे वह बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. विडियो में पैपराजी ने कियारा आडवानी को अपने कैमरे में कैद किया और उनसे उनकी शादीशुदा लाइफ पर सवाल किया.
पैपराजी ने उनसे पूछा, ‘आपकी शादीशुदा लाइफ कैसी चल रही है मैम?’ ये सवाल सुनने के बाद पहले तो कियारा थोड़ी शरमाई और फिर कहा, ‘सब सही है’. इतने कहने के बाद उन्होंने पैपराजी को कुछ पोज दिया और फिर चली गई.
देखें Kiara Advani की वीडियो:-
View this post on Instagram
बता दे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुलाकात शेरशाह फिल्म के सेट पर हुई थी. इसी दौरान पहले दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी.
30 वर्षीय खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक अदाकारा साल 2022 में भूल भुलैया 2, गोविंदा मेरा नाम और जग जग जियो फिल्म में नजर आई थी. कियारा की इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया हैं. उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही आरसी 15 और सत्यप्रेम की कथा फिल्म में नजर आएगी.