होली रंग व गुलाल का त्योंहार है , जहां हर कोई इस पर्व का इंतज़ार बड़ी उत्सुकता के साथ करता है। होली मनाने का अपना एक अलग ही अंदाज़ होता है, जहा त्योंहार के आरंभ से पहले ही लोग इसे सेलिब्रेट करने के लिए उतावले रहते है। होली के त्योहार को सब बड़ी चहलपहल के साथ मनाते है। वही अगर बात हो बॉलीवुड की नगरी की तो यहां एक अलग ही अंदाज में यह त्योहार मनाया जाता है। ऑनस्क्रीन या ऑफस्क्रिंग सभी सेलेब्स बढ़ी धूमधाम से यह त्योहार सेलिब्रेट करते है। कई फिल्मे भी ऐसी बनी है,जिसमे होली का जश्न बड़ी शानदार तरीके से किया गया है ।
वही होली पर कई बॉलीवुड गाने भी बने है, जहां लोग इस गाने को कभी बजाए या ना बजाए लेकिन होली के त्योहार में जरूर बजाते है और खूब धूमधाम से होली खेलते है। ऐसे ही कई फिल्में बनी है जिसमे होली सेलिब्रेट करते दिखाया गया है, आईए आज हम आपको उन फिल्मों और होली के संगीत से रूबरू करवाते है।
1: गब्बर- इज बैक
अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री श्रुति हसन ने “गब्बर- इज बैक” फिल्म में एक साथ भूमिका निभाया था ,जिसमे में होली का पर्व सेलिब्रेट करते हुए दिखाया गया है। वही इस फिल्म की कहानी में होली का जश्न से मातम से चेंज हो जाता है। जिसके साथ ही इस मूवी की स्टोरी एक नया रुख मोड़ लेती है। यह फिल्म वर्ष 2015 में आई थी । यह फिल्म कृष जगरलामुडी के निर्देशन में बनी है।

इस फिल्म में सुमन तलवार, सुनील ग्रोवर , करीना कपूर व अन्य नजर आए है। इस फिल्म के गाने की बोल है “तेरी मेरी कहानी” इस गाने में अभिनेता अक्षय कुमार और करीना कपूर होली का जश्न मनाते हुए नजर आए है। वही गाने के आखरी में कुछ ऐसा होता है जिससे करीना की मौत हो जाती है और ये फिल्म नया मोड़ ले लेता है।
2: जॉली एलएलबी- टू
मशहूर मार्शल आर्ट्स कलाकार अक्षय कुमार फिल्म जॉली एलएलबी टू में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है । यह फिल्म 2017 आई थी। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार , अभिनेत्री हुमा कुरेशी, अन्नू कपूर व अन्य एक्टर नजर आए थे। इस फिल्म में भी होली का पर्व दिखाया गया है। जहा सब होली सेलिब्रेट करते नजर आए है।
3: वक्त- द रेस अगेंस्ट टाइम
बिग बी और अक्षय कुमार वक्त- द रेस अगेंस्ट टाइम में एक साथ नजर आए थे ,यह फिल्म 2005 में आई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी थी जिनका अहम किरदार था। इस फिल्म के गाने के बोल कुछ इस प्रकार है, “लेट्स प्ले होली, रंगो में है प्यार की बोली” , जहां इस गाने पर प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार डांस करते हुए नजर आए है और गुलाल एक दूसरे को लगा रहे तथा होली का जश्न मनाते हुए नजर आए है। यह सॉन्ग बेहद पॉपुलर गानों में से एक है। फिल्मेकर्स विपुल अमृतलाल शाह के निर्माण में बनी फिल्म है।
4: बागबान
वर्ष 2003 में आई फिल्म बागवान इस फिल्म ने खूब लोकप्रियता हासिल की और इस फिल्म के किरदार अभिनेता अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी। यह माता पिता व उनके बच्चों के संबंध पर निर्धारित फिल्म है। इस मूवी में अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री महिमा चौधरी भी है। वही इस फिल्म में होली का त्योहार भी दिखाया गया है। जहां इस फिल्म का गाना खूब फेमस हुआ था। जिसके बोल इस प्रकार है, “होली खेले रघुवीरा अवध में” यह सॉन्ग आज भी होली के त्योहार में और खूबसूरत बना देता है।
5: डर
यह फिल्म किंग खान की हिट फिल्मों में से एक है। साल 1993 में आई फिल्म है, जहां इस मूवी में भी होली का त्योहार दिखाया गया है और इस फिल्म में एक होली का गाना भी है ,जो काफी फेमस हुआ था। जिसके बोल इस तरह है, “अंग से अंग लगाना”। इस गाने पर सब होली खेलते हुए नजर आए है।
6: सिलसिला
फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन , अभिनेत्री रेखा व जया बच्चन भी इस फिल्म में नजर आई थी। इस फिल्म का फेमस गाना “रंग बरसे भींगे चुनरवाली” आज भी यह गाना होली में चार चांद ला देता है। इस गाने पर होली में लोग खूब डांस करते है, यहां तक टेलीविजन शोज में भी यह गाना चलता है। यह गाना सब गानों में मशहूर है।
7: शोले
सब फिल्मों में सुपरहिट फ़िल्मों में से एक है। इस फिल्म का एक – एक डायलॉग आज भी लोगों के जुबां पर आ जाता है। जहा इस फिल्म का एक सबसे फेमस डायलॉग है , जिसे अभिनेता अमजद खान ने बोला था , “कितने आदमी थे सांभा”। वही इस फ़िल्म में में एक होली का गाना जो खूब पॉपुलर हुआ था, “होली के दिन दिल खिल जाते है” इस गाने पर सब जश्न करते नजर आए है। इस फिल्म के निर्माता जिप्पी सिप्पी है।
