Hema malini niece : बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी अपनी खुबसूरती से सबको अपना दीवाना बनाया है। अभिनेत्री इस फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा है,जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दिए है। अभिनेत्री हेमा मालिनी की खूबसूरती से लेकर उनकी एक्टिंग के भी फैंस दीवाने है। जो अपने दम पर इस पूरी दुनिया में पहचान बनाई है। अभिनेत्री फिल्मी दुनिया में काम करने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय है। ड्रीम गर्ल राज कपूर की फिल्म “सपनों का सौदागर” से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। जिसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आई और इस सिनेमा जगत की फेमस अदाकारा बनकर उभरी।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
हेमा मालिनी की भतीजी है गजब की सुंदर
हेमा मालिनी की शादी बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र से हुई है। जिनसे इनकी दो बेटियां। ईशा देओल और अहाना देओल, इनकी दोनो बेटियां फिल्मों में काम कर चुकी है। लेकिन ये अपनी मां की तरह इस फिल्मी दुनिया ने उतनी सक्रिय नहीं रही। लेकिन क्या आप जानते है , अभिनेत्री हेमा मालिनी की एक भतीजी भी है। जो बिल्कुल उनके जैसी खुबसूरत और अट्रैक्टिव है। जी हां! हेमा मालिनी की भतीजी इन दिनो अपनी खुबसूरती को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

ड्रीम गर्ल की इस भतीजी का नाम मधु है। जैसे उनका नाम खूबसूरत है वैसे ही मधु भी दिखने में बेहद खूबसूरत है। मधु भी इस एक्टिंग की दुनिया में काम कर चुकी है। आगे हम आपको मधु से जुड़ी कुछ बाते बताएंगे। तो आईए जानते है हेमा मालिनी की इस खूबसूरत भतीजी के बारे में। हेमा मालिनी के ब्रदर की बेटी है, अभिनेत्री मधु जिनका पूरा मधुबाला है। परंतु बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अभिनेत्री ने अपना नाम मधु रख दिया। बात करे इनके फिल्मी की तो,अभिनेत्री मधु ने अभिनेता अजय देवगन के संग काम कर चुकी है। अभिनेत्री मधु फिल्म “फूल और कांटे” से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।
लोग बोल रहे ये तो सही में स्वर्ग की अप्सरा है
अपने इस फर्स्ट मूवी से ही वो काफी पॉपुलर हो गई थी। जिसके बाद वो कई मूवीज में नजर आई । लेकिन बाद में धीरे – धीरे वो इस फिल्मी दुनिया से दूर हो गई। जिसके बाद शादी कर अभिनेत्री अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हो गई। अभिनेत्री मधु का विवाह अभिनेत्री जूही चावला के हसबेंड जय मेहता के चचेरे ब्रदर से हुई है। जिनका नाम आनंद शाह है।इन्होंने साल 1999 में साथ फेरे लेकर शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे। जिनसे इनकी दो बेटियां भी है। अभिनेत्री मधु के हसबेंड एक फेमस उद्योगपति थे। लेकिन कारोबार में घाटा होने के बाद ,उन्हे अपना कीमती घर बेचना पड़ गया था।
Also Read : क्या सुपर स्टार धरमेंदर कभी ट्रेन में पॉकेट मारा करते थे ,ये है सच्चाई
इसके बाद अभिनेत्री टेलीविजन शो आरंभ में भी दिखी थी। लेकिन बाद ने वो इस एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई। अभिनेत्री ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि, उनके संग इस फ़िल्म जगत में गलत हुआ था। अभिनेत्री मधु ने बताया था की। एक बड़ी मूवी की शूटिंग चार दिनों तक करने के बाद । उन्हें उस मूवी से हटा दिया गया था। उन्हे उस मूवी का हिस्सा ना बना कर किसी और अभिनेत्री को उसका पार्ट बनाया गया था। जिस बात से वो काफी आहत हुई थी। वहीं कुछ मूवीज और टीवी शो करने के बाद अभिनेत्री मधु इस इंडस्ट्री से दूर हो गई। और आज वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त अपने परिवार के संग है।