Haryana Weather Update : कुछ दिनों से मौसम का मिजाज ऐसा होगया है की कोई कुछ नहीं कह सकता , कब बारिश होगी और कब धुप निकल जाएँगी .थोड़े दिन पहले मौसम में पूरी गर्मी थी फिर एक दम से बारिश और ओला वृष्टि हो गयी .चोधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेंगा .उनके अनुसार 3 मई तक मौसम में नमी बनी रहेंगी और मौसम कभी भी पलट सकता है .
कैसा रहेंगा हरियाणा का आज का मौसम
अगर हम आज और कल के मौसम की बात करे तो , मौसम में विक्षोभ छाया हुआ है जिसके कारण मौसम के एक दम बदलने की आशंका है .29 तारीख को एक और विक्षोभ के सक्रीय होने की खबर है , जिसके कारण उसके आस पास दो दिन अच्छी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है .
30 तारीख को इन जिलो में हो सकती है बारिश ( Haryana Rain Chance )
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में गर्म हवाए उठ रही है , जिसके कारण आने वाले दिनों में यानी 30 से लेकर 3 मई तक मौसम के ख़राब रहने की आशंका है .कई जिलो में बारिश होगी तो कई जगह ओला वृष्टि भी हो सकती है , किसानो के लिए बारिश किसी वरदान से कम नहीं होगी क्योकि धान की बिजाई का समय पास ही है .