भारत के पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वर्तमान में ये दिग्गज आईपीएल 2023 में कमेन्ट्री करते हुए नजर आ रहा हैं. इस दौरान उन्होंने साल 2008 की उस घटना के लिए खेद व्यक्त किया हैं, जब उन्होंने साथी क्रिकेटर एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था.
हरभजन सिंह ने कहा कि आईपीएल 2008 में जो भी हुआ था, वो काफी गलत था. मुझे श्रीसंत को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था. पूर्व क्रिकेटर ने ये भी कहा कि मैदान पर सभी खिलाड़ी काफी इमोशंस के साथ उतरते हैं लेकिन हमे उन पर काबू पाना होता हैं. भज्जी के इस ब्यान को लेकर अभी कुछ ही दिन बीते थे. इसी बीच खबर ये रही हैं कि भज्जी और श्रीसंत के बीच फिर से पंगा हो गया हैं.
ALSO READ: पंजाब के रहने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह कितनी सम्पति के मालिक है
हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुआ पंगा

भज्जी और श्रीसंत की एक वीडियो वायरल हो रही हैं कि जिसमे दोनों खिलाड़ियों के बीच एक लिफ्ट में पंगा हो गया. दरअसल वीडियो में पूर्व स्पिनर लिफ्ट में घुसते हैं और उस लिफ्ट में श्रीसंत पहले से मौजूद होते हैं.
इसके बाद दोनों ही पूर्व क्रिकेटर को बीच एक शब्द के उच्चारण को लेकर बहस हो जाती हैं. जूनियर क्रिकेटर श्रीसंत अपने सीनियर भज्जी को लिस्ट में ही बार-बार उनकी गलती का अहसास कराने की कोशिश करते हैं लेकिन पूर्व स्पिनर अपनी बात पर अड़े रहते हैं और जब श्रीसंत चुप नहीं होते हैं तो भज्जी भड़क जाते हैं और श्रीसंत को लताड़ते हुए कहते हैं कि ‘तू सुधरेगा नहीं क्या?’. भज्जी की बात सुनकर श्रीसंत का पारा भी हाई हो जाता हैं और वह लिफ्ट बीच में रोकर कहते हैं कि ‘आज सेटल ही कर लेते हैं.’
ALSO READ: ये 5 क्रिकेटर ने बिताया अपना जीवन बहुत तंगी में ,कभी एक वक्त का खाना भी नहीं था नसीब
अपने जूनियर क्रिकेटर ये बात सुनकर भज्जी का गुस्सा भी बढ़ जाते हैं और वह कहते हैं कि ‘चल दिखाता हूँ तेरे को.’ फिर भज्जी लिफ्ट में लगे कैमरे को अपने हाथ से ढक देते हैं. बता दे भज्जी– श्रीसंत के बीच लिफ्ट में जब ये पंगा हुआ, तब एक लड़की भी लिफ्ट में मौजूद थी और वह चुपचाप सब देख रही थी. दिलचस्प बात ये हैं कि इसी लडकी ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
Can’t believe Bhajji pa and Sree fought once again 😪@harbhajan_singh @sreesanth36 #zomatovszomato #Ad pic.twitter.com/sVvIoT9tvL
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 12, 2023
श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच हुए पंगे की वीडियो क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा हैं कि भज्जी और श्री पा फिर भीड़ गए हैं. बता दे भज्जी-श्रीसंत के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई हैं दरअसल ये वीडियो वीडियो एक ऐड शूट की हैं.