Happy Republic Day 2023 : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच को रचना देने की प्रयास करते हुए । अर्धसैनिक बलों माध्यम से एक नई प्रयास की जा रही है। दरअसल, इस साल 26 जनवरी को दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड कार्यक्रम में अर्धसैनिक बलों के माध्यम से पहली बार परेड के दौरान छः अर्धसैनिक बलों में कार्यरत महिला जवानों और उनसे संबंधित महिला सशक्तिकरण को एक झांकी के द्वारा से दिखाने वाले हैं। इसके लिए सीआरपीएफ के नेतृत्व में खास तौर पर झांकी रेड्डी की जा रही है। इस झांकी के लिए महिला जवानों के द्वारा पिछले काफी दिनों से इसकी तैयारियां जोरो – शोरों से चल रही है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
इस बार Happy Republic Day 2023 पर दिखेंगी महिला सेनिक
अर्धसैनिक बल में कार्य कर रहे एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक़, इस बार की झांकी जो अर्धसैनिक बलों में महिला सशक्तिकरण के साथ ही साथ अर्धसैनिक बलों में कैसे औरते अपने फैमिली और बच्चों के साथ -साथ देश के लिए अपने कर्तव्य को अंजाम देते हैं। वो कार्य इस झांकी के द्वारा प्रदर्शित करेगी इस झांकी में सीआरपीएफ के जवान, आईटीबीपी, एसएसबी, बॉर्डर सुरक्षा बल, सीआईएसएफ, एनडीआरएफ की महिला जवानों की ड्यूटी और कर्तव्यों को दिखाने का प्रयास किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री की गवर्मेंट में ‘ बेटी बचाओ और बेटी पढाओ’ के साथ ही साथ बेटियों व औरतें के सशक्तिकरण से संबंधित कई प्लानिंग को मुख्यता से अमल में लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री की सोच है की यदि बेटियां शिक्षित हो तो देश को तरक्की के मोड़ पर बहुत सी तेजी से आगे लेकर जाया जा सकता है।

देखने वाला होगा अबकी बार Happy Republic Day
इससे देश के कई बड़े से बड़े परशानियो का समाधान इज्ली हो सकता है। इस झांकी के द्वारा एक ओर जहां देश में लड़कियों की पढ़ाई -लिखाई से लेकर घर -परिवार चलाने की रिस्पॉन्सिबली के साथ देश की सरहद पर हो या आंतरिक सुरक्षा की बात हो सभी क्षेत्रों में अपना कर्तव्य प्रदर्शित करेगी। अर्धसैनिक बलों से लेकर ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में इस झांकी की आज भी चर्चा हो रही है। इस परेड में कई राज्यों की झांकी शामिल नहीं होगी।

ये पहली बार नहीं है की जब हमारे देश में कुछ नयी चीज़ हो रही है बल्कि देश तरक्की कर रहा है ,और इस तरक्की में महिलाओ का योगदान बहुत ज्यादा है .और मोदी के शाशन में अबकी बार महिलाओ की झाकी देखने को मिलेंगी .इस झाकी में हमारी महिलाये अपने करतबों से सबको रोमांचित कर देंगी .