Hanuman Jayanti 2023: आज (गुरूवार) को हनुमान जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. हिन्दू धर्म में भगवान हनुमान की पूजा और आराधना का काफी महत्व हैं. माना ये जाता हैं कि बजरंग बली की पूजा करने वालों से सभी दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं और घर में खुशहाली आती हैं. दरअसल हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन संकटमोचन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इसी सब के बीच आज इस लेख में हनुमान जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में बताएंगे.
हनुमान जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023)

इस वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा दिनांक 05 अप्रैल (बुधवार)को सुबह 09 बजकर 19 मिनट पर शुरू हो जाएगी और इसका समापन 06 अप्रैल(गुरुवार) को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, इस बार हनुमान जन्मोत्सव 06 अप्रैल को पूरे देश में धूमधाम के मनाई जाएगी.
ALSO READ: बागेश्वर धाम वाले धिरेंदर शास्त्री और ज्या किशोरी के बीच है ये रिश्ता, नहीं होता यकीन
हनुमान जन्मोत्सव पूजा मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023)

शुभ का मुहूर्त (उत्तम) – सुबह 06.06 – 07.40 मिनट तक
चर का मुहूर्त (सामान्य) – सुबह 10.49 – दोपहर 12.24 अभिजित मुहूर्त – सुबह 11.59 – दोपहर 12.49
लाभ का मुहूर्त (उन्नति) – दोपहर 12.24 – दोपहर 01.58
शाम का मुहूर्त (शुभ) – शाम 05.07 – शाम 06.41
रात मुहूर्त (अमृत) – शाम 06.42 – रात 08.07
हनुमान जन्मोत्सव पूजा विधि (Hanuman Jayanti 2023)

व्रत से पहले एक रात को हनुमान भक्तों को जमीन पर सोने से पहले प्रभु राम और माता सीता के साथ-साथ हनुमान जी की आराधना करें. फिर अगले दिन प्रात: जल्दी उठकर दोबारा राम-सीता एवं हनुमान जी का स्मरण करें.
ALSO READ: बागेश्वर धाम वाले धिरेंदर शास्त्री और ज्या किशोरी के बीच है ये रिश्ता, नहीं होता यकीन
हनुमान जन्मोत्सव प्रात: सबसे पहले नहाने के बाद हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें. इसके तुरंत पूर्व की ओर भगवान बजरंग बलि की प्रतिमा को स्थापित करें. फिर बेहद ही विनम्र भाव से हनुमान जी की प्रार्थना करें. इसके बाद षोडशोपाचार की विधि विधान से श्री हनुमानजी की आराधना करें.