टेलीविजन जगत के बेस्ट जोड़ी कहे जाने वाले देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी जिनके घर एक नन्हीं सी गुड़िया आई है। जी हां! देवीना और गुरमीत माता – पिता बनने का सुख प्राप्त कर रहे है। उनकी प्यारी से बिटिया इस दुनियां में आ गई है। जिसकी खुशी कपल ने अपने फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर किया। कपल को पैरेंट्स बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इनकी बेटी का जन्म 3 अप्रैल को हुआ और ये खबर कपल ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर बताई। उन्होंने एक विडियो क्लिप शेयर कर बच्चे की आने की खुशी सबसे जाहिर की।
जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बेहद ही खुशी के साथ हम अपनी गुड़िया का इस दुनियां में वेलकम करते है! आप सबके आशीर्वाद के लिए आप सबको भी हमारा शुक्रिया। हम अपनी बेबी गर्ल के आने से बहुत खुशी मेहसूस कर रहे है।” बात करे अभिनेत्री देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की तो एक बातचीत के दौरान। देवीना ने कहा कि, “मदर बनने को लेकर मुझे समझने में थोड़ा वक्त लगा।
गुरमीत चौधरी अपनी बेटी को पहली बार देख कर रोने लगे
मैं पूरी तरह से रेडी थी और मुझे मालूम था कि, क्या करना होगा? यह हमारे लिए काफी खुशी भरा पल है । गुरमीत और मैं ( देविना) अपनी बेटी को फर्स्ट टाइम देख हमारी आंखों से खुशी के आंसू छलक गए। खुशियों का यह आंसू रुक नहीं रहा ,हमारे करीबी सभी बेहद खुश है कि,यह एक बेबी गर्ल है”।

जिसके बाद गुरमीत चौधरी ने कहा, “मुझे बच्चे बहुत पसंद है परंतु अपनी बेटी को देखकर हमारा एक अलग ही लेवल है। हम दोनों बहुत खुश है जिसे शब्दों में व्या कर पाना काफी कठिन है। आगे उन्होंने कहा, मैं अपने इस प्यारी सी बेटी के लिए एक हीरो बनना चाहता हूं। सभी मुझसे पिता – बेटी के रिश्ते के बारे में बातचीत करते रहे हैं। मैं इस चीज़ को काफी मेहसूस कर रहा हूं।” आगे देविना ने अपनी बातो के दौरान कहा,” गर्भवती होने साथ ही साथ उनका संबंध गुरमीत से और स्ट्रॉन्ग हो गया है”।
दोनों अपनी बेटी को देख कर भावुक हो गए थे
गुरमीत ने कहा, “जब हम मुंबई आए थे, तब हम सिर्फ 18 वर्ष के थे। जिसके बाद हम दोनों ने अपनी शादी रचाई और काफी लंबे वक्त से साथ है। जब से वो गर्भवती हुई उसे लेकर चिंतित हो गया। उसके प्रति मेरा ध्यान ज्यादा बढ़ गया । मै अपना सारा काम छोड़ बस उसका ध्यान रखने लगा। मैने थोड़ा ब्रेक लिया। मैं काफी लक्की हूं ,जो मेरे साथ वर्क कर रहे । उन्होंने ने मेरी परेशानी समझी।”
शारुख खान को इस बात के लिए थप्पड़ मारना चाहती थी ज्या बच्चन ,ये थी वजह
बच्चे के नाम के बारे में सवाल करने पर, देविना ने कहा,अभी कुछ तय नहीं है। मगर नाम का फर्स्ट अक्षर सोच लिया है जल्द ही इसे पूरा भी कर देंगे।” बहरहाल अब तक कपल ने अपनी नन्हीं गुड़िया का तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा नहीं किया है। लेकिन उनकी राजकुमारी की तस्वीर देखने लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते नजर आ रहे है।