Breaking News
gurmeet chaudhary daughter

रामायण के राम गुरमीत चौधरी ने दिखाया अपनी बेटी का चेहरा ,लोगो ने कहा एक दम कॉपी

फेमस टेलीविजन शो “रामायण” जिसे देखना दर्शक खूब पसंद करते है। यह शो सबसे पॉपुलर शो में से एक है। वही इस शो के कलाकारो को भी दर्शको द्वारा भरपूर प्यार मिलता है। धारावाहिक “रामायण” में राम-सीता की भूमिका भी लोगो को काफी पसंद आई है। जहां राम के किरदार को अभिनेता गुरमीत चौधरी ने बखूबी निभाया। तो वही दूसरी तरफ अभिनेत्री देबिना बनर्जी भी सीता के किरदार में दर्शको द्वारा काफी पसंद की गई। गुरमीत चौधरी और देबिना बैनर्जी दोनों रियल लाइफ कपल भी है। जहा हालही में कपल को माता – पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

गुरमीत चौधरी ने दिखाया अपनी बेटी का चेहरा 

देविना और गुरमीत की बेटी का जन्म 3 अप्रैल को हुआ था। जिसकी खुशी उन्होंने फैंस के संग सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर की थी। बेटी के जन्म के बाद से ही कपल अपनी नन्हीं राजकुमारी के संग समय व्यतीत करते दिख रहे है। चंद दिनो पूर्व गुरमीत और देबिना ने अपनी लदलुका चेहरा दिखाया है। जिसे देखने के बाद फैंस जमकर उनकी नन्हीं राजकुमारी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे है। अभिनेता अपनी बेटी के जन्म के कुछ ही दिनों बाद एक प्यारी सी वीडियो साझा की थी। जिसमे उन्होंने अपनी लाडली के आने की खुशी जाहिर की थी।

Also Readक्यों रो पड़े गुरमीत चौधरी और देबिना बेनर्जी अपनी बेटी को देख कर ये है वजह

gurmeet

जिसमे उन्होंने आपने बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया था और फैंस सहित सभी का शुक्रिया अदा किया था। वही इन दिनो कपल ने अपनी बेटी का चेहरा सबको दिखता है। जिसे देखने के बाद फैंस जमकर प्यार लुटाते दिख रहे है। अभिनेता गुरमीत चौधरी और अभिनेत्री देबिना बैनर्जी ने 3 जुलाई 2022 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो साझा की है। इस फोटो में देखा जा सकता अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना अपनी लाडली के माथे पर किस करते नजर आ रहे है।

लोगो ने कहा बिक्लुल बाप पर गयी है 

वहीं उनकी नन्हीं गुड़िया मासूमियत के साथ कैमरे की तरफ देख रही हैं। जिसमे वो बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही है। गुरमीत की लाडली एक हेयरबैंड के साथ व्हाइट फ्राक पहनी हुई है।जिसमे वो एक गुड़िया की तरफ लग रही है। इस तस्वीर को साझा करते हुए गुरमीत और देबिना ने कैप्शन में लिखा की, ” मौजूद हैं लियाना! हमारी धड़कन एक ही गई। हमारा दिल भरा हुआ हैं , हम एक अच्छे, ब्यूटीफुल और सच्चे व्यक्तियो के ग्रुप के भागीदार है।

Also Readरामायण में सीता का किरदार निभाने वाली देबिना सालो बाद बन्ने वाली है माँ

debina

जहा सभी ने इनके लिए प्रे किया और इनके फेस को देखने के लिए वेट किया”। उनके इस फोटो के अपलोड होते ही । सभी सेलिब्रिटी सहित फैंस ने जमकर उनकी बेटी पर प्यार लुटाया। वही सभी ढेरो लाइक्स के साथ कॉमेंट करते नजर आ रहे है। जहा कई लोग उनकी बेटी को गुरमीत की कॉपी बोलते दिख रहे है। सभी इनकी नन्हीं गुड़िया की जमकर तारीफ करते और आशिर्वाद देते नजर आ रहे है। बता दे की गुरमीत और देबिना की लाडली का नाम लियाना है। जिसकी तस्वीर देख सब ढेरो प्यार बरसा रहे है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.