फ़िल्मों को हिट कराने में एक हास्य कलाकार का भी बेहतरीन योगदान होता , कई ऐसे कॉमेडियन आए जिन्होंने अपनी कॉमेडी भरे अंदाज से लोगों को खूब हंसाया। उन्ही में से अस्सी के दशक की फेमस कलाकार गुड्डी मारुति को आखिर कौन नहीं जानता होगा , जिन्होंने अपने कॉमेडी अंदाज से लोगों को हंसा – हंसा कर लोट पोट कर दिया। वही कुछ व्यक्तियों को लगता है कि, बॉलीवुड की नगरी में केवल स्लिमट्रिम अभिनेत्रियों की ही आवश्यकता है।
मोटापे के कारन कभी भी लीड रोल नहीं मिला
वही गुड्डी मारुति ने इन सब विचाराधाराओं की दीवार तोड़ते हुए अपने कॉमेडियन भरे अंदाज से लोगों के मनो से यह विचार निकाला और इस बॉलीवुड की दुनियां में अपनी एक अलग पहचान बना ली तथा गुड्डी मारुति ने ऐसी धारणाओं को तोड़ा है, और हास्य कलाकारो में से सबकी पसंदिता कलाकारो में से एक हुई तथा एक मशहूर हास्य कलाकार के रूप में उभरी। आज के दौर में भी गुड्डी मारुति का अलग ही अंदाज है, जहां टेलीविजन जगत से लेकर हर जगह छाई रहती है।

वही इनके प्रशंसक भी इनपर खूब प्यार लुटाते है। बात करे गुड्डी मारुति की तो इस नाम से इन्हें प्यार से बुलाया जाता है, लेकिन इनका असली नाम ताहिरा परब है। ताहिरा परब के पिता का नाम मारुति राव परब था जो की एक अभिनेता और फ़िल्म डायरेक्टर थे। वही गुड्डी मारुति यानी ताहिरा को स्क्रीन नेम दिया फ़िल्म जगत के फेमस रहे फिल्मेकर मनमोहन देसाई ने ,ताहिरा दस साल की उम्र से ही इस बॉलीवुड की नगरी से जुड़ी हुई है और अपनी बेहतरीन किरदार से लोगों के दिलों में बस गई है।
80 के दशक की बहुत ही मशहूर कॉमेडियन थी गुड्डी
गुड्डी ने “जान हाजिर है” फ़िल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और पिता की देहांत के बाद से ही घर की जिमेदारियों को उठाने के लिए एक छोटे से उम्र से ही इस फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने लगी थी। वही ताहिरा परब को उनके मोटेपन की वजह लीड किरदार नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने दम पर तथा कॉमिक भूमिका से ऐसी छाप छोड़ा की आज भी सब उनके एक्टिंग के दीवाने है।
गुड्डी मारुति यानी ताहिरा परब अपने अभिनय की आरंभ से ही कई हिट फ़िल्मों में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है। गुड्डी ने आग, नगीना , बीवी नंबर वन जैसे तमाम फ़िल्मों में अपनी भूमिका निभाई है लेकिन फिल्म “दूल्हे राजा” से उन्हें काफ़ी लोकप्रियता हासिल हुई जहां उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री से लेकर देश में हर जगह उन्हें पहचान मिली। वही कई बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्मों नजर आई है लेकिन कुछ समय बाद वो फिल्म जगत से दूर हो गई थी।
जहा एक वक्त था जब वो हर दूसरे -तीसरे सिनेमा में नजर आ जाती थी परंतु साल 2006 के बाद कई सालो तक फिल्मों से दूर रहने के बाद वर्ष 2015 में आई मूवी “हम सब उल्लू है” में दिखाई दी थी और आख़िरी बार वर्ष 2020 में “कामयाब” फ़िल्म में दिखाई दी थी। हालांकि इन सब के मध्य वो कई टेलीविजन धारावाहिक में अहम भूमिका के रूप में नजर आईं थी। करीब साठ साल से ज्यादा होने के बाद भी टेलीविजन नगरी में भी कई वर्षो तक सक्रिय रही है और उनके चाहने वालों से उन्हें खूब प्यार मिला है जहा आज भी लोग उन्हें बेहद याद करते है। बात करे इनकी निजी जिंदगी की तो, गुड्डी मारुति ने उद्योगपति अशोक से विवाह की है और अपने परिवार के संग मुंबई के बांद्रा में रहती है तथा आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें साझा करती रहती है जहां इनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है।