हर व्यक्ति खुद के बदौलत कुछ करना चाहता है। जहां लड़का हो या लड़की सभी अपने पैर पर खड़े होना चाहते है। अपने पेट को पालने के लिए नौकरी ना होने के कारण कोई कारोबार शुरू कर देते है।जिसके उनका घर चल सके। वही इन दिनो लोग काफी चाय की दुकान खोलते हुए नजर आ रहे। कई ऐसे बड़ी – बड़ी डिग्रिया हासिल कर चाय की दुकान खोल रहे , जो काफी चल भी रही है। हालांकि, भारत के लोगो की दिन की शुरूआत ही चाय से होती है। ऐसे में कई लोग जगह – जगह चाय की शॉप खोले हुए नजर आ जाते है। लेकिन इन सबके के बीच सबसे फेमस बिहार की इस चायवाली हो गई।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर है ये लड़की
जिसकी चाय की चर्चा पूरे देश में फैली हुई है। इस बिहार की चाय वाली आदर्श से डिफरेंट होकर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। बिहार से अर्थशास्त्र से बीए करने के बाद प्रियंका गुप्ता को जॉब ना मिलने के कारण। उन्होंने पटना महिला कॉलेज के पास एक चाय की शॉप शुरू कर दी। जो काफी मशहूर हो गई हर जगह इनकी ओर इनके छाई की तारीफ होती है। आज इंटरनेट पर 24 वर्ष की प्रिंयका गुप्ता ”बिहार की ग्रेजुएट चायवाली” के नाम से फेमस हो गई है। जहा इस चाय की दुकान ओपन करने के बाद उनकी फोटो वायरल हो गई। वही अब इन्हे लेकर खबर आ रही है कि बिहार की ग्रेजुएट चायवाली अपनी इस चाय की दुकान बंद करने वाली हैं। जी हां! सही सुना आपने आखिर क्यों अब वो अपने इस दुकान को बंद करने वाली है।

आगे हम आपको इस बारे में जानकारी इस लेख के माध्यम से विस्तार से बताएंगे की। क्यों प्रियंका अपने इस टी – स्टॉल को बंद करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , दावा किया जा रहा है कि, प्रिंयका गुप्ता अपने चाय के दुकान को अब बंद करने वाली है। और इसे बंद कर कुछ बड़ा खोलने वाली के बारे में विचार कर रही है। बिहार की प्रिंयका गुप्ता चाय के शॉप को क्लोज कर अब एक फूड ट्रक खोलने की योजना बना रही है । हालांकि वो चाय बेचना बंद नहीं करने वाली है ।
प्रियंका गुप्ता अब चाय की दुकान बंद करने वाली है
फूड ट्रक में वह बाकी खाने की चीज़ों के साथ चाय भी सर्व करेंगी। इससे पूर्व प्रियंका गुप्ता को फूड ट्रक खोलने के बारे में कहा गया था। तब उन्होंने इस बात को इंकार कर दिया था लेकिन कुछ सोच – विचार के बाद वो इस फैसले को स्वीकार कर ली। वही उनका ये भी कहना है की वो थोड़ा – थोड़ा करके ट्रक के लिए पैसे जमा कर पाएंगी। वही उनसे फूड ट्रक ओपेन करने को लेकर बात की गई । तब प्रियंका ने बताया की , वो ट्रक पर चाय बनाने का कार्य भी चालू रखेंगी। जहा वो अपने इस चाय के दुकान को अकेले ही देखती थी। लेकिन अब वो और भी लोगो को कार्य पर रखने वाली है।
उन्होंने कहा की जल्द ही ये फूड ट्रक सर्विस सुविधा भी चालू हो जायेगी । जिसमे चाय के संग और भी कई खाने की चीज़े बेची जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की, प्रियंका गुप्ता वाराणसी से महात्मा गांधी विद्यापीठ से अपनी ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है। जहां वो बैक एग्जाम पास करने की तैयारी में जुटी हुई है। लेकिन फिलहाल नौकरी ना मिलने के कारण उन्होंने इस टी स्टॉल को ओपन करने फैसला लिया था। हालांकि, वो अपने इस काम को करते हुए। अपनी तैयारी भी जारी रखी है।