Govt employee pay commission : केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए आई सबसे बड़ी खुशी की खबर ,ये खबर आने वाले वक्त में पूरी होते देखने को मिलने वाली है। इतना ही नहीं सबकी एम्प्लॉय को एक संग एक नहीं बल्कि तीन खुशी की खबर मिलने वाली है। तथा अगस्त महीने से तनख्वाह में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलाई में सेंट्रल एम्प्लॉय का महंगाई भत्ता पांच से छः प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है। हालांकि, गवर्मेंट इसे लेकर सभी कुछ नहीं कहा है। यह कयास लगाया जा रहा की एईसीपीआई इंडेक्स के तहत जारी होगा।
केन्द्रीय कर्मचारियों को सरकार देने वाली है जल्दी बड़ी ख़ुशी
यदि ऐसा हुआ तो केंद्रीय एम्प्लॉय की तनख्वाह चालीस हजार से लेकर ढाई लाख तक से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिलेगी। इसका फायदा सैंतालीस लाख एम्प्लॉय तथा 68 लाख पेंशन कारियो को भी मिलने वाली है। अभी के समय में केन्द्रीय एम्प्लॉय को चौतीस प्रतिशत डीए का फायदा प्राप्त हो रहा है। हालांकि, वर्ष में दो केंद्रीय एम्प्लॉय की डीए में वृद्धि होती है। उस डीए की फर्स्ट वृद्धि मार्च महिने में हो चुकी है। वही अब सेकंड डीए में वृद्धि जुलाई महीने में होने का संकेत है।

एआईसीपीआई इंडेक्स के तहत पर जुलाई महीने में एम्प्लॉय के महंगाई पर पांच से छः प्रतिशत बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल अभी जून महीने की गिनती बाकी है। यदि इसमें भी मार्च तथा अप्रैल मंथ की तरह वृद्धि देखने को मिली। तब डीए में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। बताया जा रहा कि, यदि एआईसीपीआइ इंडेक्स जून महीने में एक सौ तीस के ऊपर चली गई । तब महंगाई भत्ते में बहुत बड़ी इजाफा देखने को मिलने वाली है।
बहुत ही जल्दी बड़ने वाली है सबकी सैलरी
और साथ ही साथ तनख्वाह में हुई वृद्धि होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, डीए का प्रतिशत बीते बारह मंथ का सीपीआई आंकड़ा 115.76 । वही हल निकलेगा उसमे 115.76 डिवाइड करके सौ से मल्टीपलाई कर दिया जाएगा। वही एम्प्लॉय के महंगाई को चौतीस प्रतिशत से वृद्धि कर उनतालीस या चालीस प्रतिशत करा गया । तब इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी दस हज़ार से लेकर चालीस हजार तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
यदि एम्प्लॉय की मिनिमम तनख्वाह अठारह हज़ार है । तब उनतालीस प्रतिशत डीए के आधार पर वार्षिक महंगाई भत्ते में पूरी बढ़ोतरी सात हज़ार बीस रुपए देखने को मिल सकती है। इसका मतलब की मौजूदा डीए के अनुसार नौ सौ रुपए हर मंथ बढ़ेगी। सब मिलकर अठारह हज़ार रुपए बेसिक तनख्वाह वाले केंद्रीय एम्प्लॉय को वार्षिक दस हजार आठ सौ रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा। इसके अलावा सातवे वेतन आयोग के आधार पर तनख्वाह पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों का मकान भाड़ा भत्ता यानि हाउस रेंट अलाउएंस में वृद्धि देखने को मिल सकती है।