Breaking News
govinda beautyfull niece

गोविंदा की छोटी भांजी की खूबसूरती देख कर लोग बोले अब तक कहा छुपा रखा था

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस स्टार गोविंदा जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया है। इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दिए है,जिसे देख लोग आज भी हसीं से लोट – पोट हो जाते है। अभिनेता गोविंदा एक फेमस फिल्म स्टार है जो हर एक्टिंग को बखूबी निभाते है । लेकिन ये ज्यादातर कॉमेडियन अंदाज में नजर आते है। इनकी शानदार एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ करते है। वही इनकी फिल्मों को देखना हर उम्र का व्यक्ति पसंद करता है। अभिनेता आज भले ही फिल्मों में नजर ना आते हों लेकिन इनकी लोकप्रियता आज भी कायम है। वही इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है,जो इनसे बेहद प्यार करती है।

गोविंदा की छोटी भांजी बेहद खूबसूरत है 

ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के सफल अभिनेता की लिस्ट में शामिल है।अभिनेता गोविंदा अहूजा ने वर्ष 1986 में मूवी “इल्जाम” से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। अपने पहले ही फिल्म से उन्होंने सबको अपना दीवाना बना लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, अभिनेता गोविंदा ही फिल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं है। बल्कि उनके भांजे और भांजी भी इस एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचा चुके है। जी हां! टेलीविजन जगत के मशहूर हास्यकलाकार कृष्णा अभिषेक जो की एक फेमस स्टार है। जो “द कपिल शर्मा” शो में नजर आते है, जिन्होंने कई शोज में काम कर खूब लोकप्रियता हासिल की है।

Also ReadGovinda net worth : कितनी सम्पति के मालिक है गोविंदा

govinda

लेकिन आज हम इनके बारे में नहीं बल्कि अभिनेता गोविंदा की सबसे छोटी भांजी से रूबरू करवाने वाले है। जो की एक फेमस टेलीविजन स्टार है। जिनकी फोटोज इन दिनो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। हाल ही में गोविंदा की भांजी अभिनेत्री रागिनी खन्ना की तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई। जिसे देखने के बाद लोग जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे है। अभिनेता गोविंदा की दो भांजिया है, जहा दोनो टेलीविजन जगत की फेमस स्टार है। जिनमे उनकी बड़ी भांजी का नाम आरती सिंह है। जो की एक फेमस अभिनेत्री है। वहीं दूसरी तरफ उनकी सबसे छोटी भांजी रागिनी खन्ना , जो दिखने में बेहद खुबसूरत और प्यारी है। अभिनेत्री रागिनी खन्ना ने टेलीविजन जगत से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

खूबसूरती में करिश्मा कपूर भी कुछ नहीं उनके आगे 

जहा इन दिनो अभिनेत्री रागिनी खन्ना ओटीटी प्लेटफार्म पर तहलका मचा रही है। अभिनेत्री की खूबसूरती के साथ ही साथ उनके स्टाइलिश अंदाज की भी लोग जमकर तारीफ करते है। इन दिनो उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई है। जिसमे रागिनी घूंघट में और लाल चूड़ी पहनी हुई नजर आ रही है। उनके इस फोटो को देख फैन्स चौक गए है। जिसे देखने के बाद सब ढेरो कॉमेंट करते नजर आ रहे है। जहा एक यूजर्स ने कॉमेंट कर लिखा कि, सडेनली आपको क्या हो गया है? वही दूसरे ने कहा, आप तो बेहद चुलबुली और मस्ती मिजाज वाली है। इसके अलावा अन्य ने भी ढेरो कॉमेंट किया है।

Also ReadKrushna Abhishek Dance Video: गोविंदा के गाने पर भांजे कृष्णा ने किया ऐसा डांस की मामा ने बजायी ताली

gov

बात करे इनके एक्टिंग करियर की तो, अभिनेत्री रागिनी खन्ना ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। अभिनेत्री टेलीविजन सिरियल “ससुराल गेंदा फूल” से की थी। इस सीरियल ने वो काफी चुलबुली नजर आई थी।जिनकी एक्टिंग की दर्शको ने खूब तारीफ की थी।इस बाद वो “ससुराल गेंदा फूल टू” में भी दिखी थी। जहां इन दिनों टेलीविजन जगत के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर तहलका मचा रही है। हालही में वो गुणगांव वेब सीरीज में दिखी थी। इसके अलावा वो पोशंपा वेब शो में भी नजर आई। अभिनेत्री रागिनी खन्ना एक्टिंग के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है। जहां आए दिन वो अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा करती रहती है।जिसे फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.