Breaking News
government yojna for younger people

बिना 1 रूपया खर्च किये सरकार देंगी आपको 3400 रुपये महिना ,ये है इस खबर की सच्चाई

दोस्तों बीते कई सालों से केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं शुरू की जा चुकी है जिसका फायदा भी लोगो को हुआ है. इन योजनाओं के तहत लोगो की आर्थिक सहायता दी गयी, किसानो के लिए योजनायें चलाई गयी,महिलाओं और बेटियों के लिए कई योजनायें शुरू हुई, वहीँ युवा वर्ग के लिए भी लिए योजना चलाई गयी. अब केंद्र सरकार ने एक और योजना शुरू कर दी है जिसके तहत युवावर्ग को हर महीने 3400 रूपये मिलने वाले है. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमे लिखा गया है कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत हर महीने 3400 रूपये मिलने वाले है.

हर युवा को मिलेंगे 3400 रूपये

वैसे तो सोशल मीडिया पर आजकल कई तरह की पोस्ट वायरल हो रही है. लोग थोड़े से लाइक और कमेन्ट के चक्कर में ऐसी खबरे शेयर करते है जिनपर लोग विशवास कर लेते है. वहीँ अब जब ज्ञानवीर योजना के बारे में लोगो को पता चला तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नही रहा . क्योंकि इससे पहले भी केंद्र सरकार द्वारा कई फायदेमंद योजनायें चलाई जा रही है इसलिए लोग आसानी से इस योजना को भी सच मान गये.

Also Readअब आप भी बिना 1 रुपया खर्च किये छत पर लगवा सकते है सोलर पैनल ,ऐसे करे आवेदन

yuva

जब भी कोई ऐसी पोस्ट वायरल होती है जिसमे लोगो को फायदा देने की बात की जाती है तो उसकी सच्चाई PIB द्वारा पता की जाती है. और जब ये खबर सामने आई तब भी PIB ने फैक्ट चैक लोगो को इस खबर की पूरी सच्चाई बताई है. PIB ने पोस्ट का फैक्ट कर इसकी पूरी जानकारी अपनी ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की है.

क्या है वायरल खबर का सच ?

PIB ने ट्विटर पर इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने लिखा ” दावा : प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह 3400 रूपये दिए जायेंगे “. ये तो थी वायरल खबर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अब PIB ने इसपर अपना जवाब दिया है. उन्होंने लिखा ” यह दावा फर्जी है “.

2k

आगे PIB ने लिखा ” इस तरह की किसी भी वेबसाइट या लिंक को शेयर न करे. अगर आपको इस तरह के मैसेज आते है तो आप एक बार फैक्ट चेक कर लें. PIB ने लोगो को ऐसी झूठी खबरे शेयर करने से मना किया है और इनसे बचने को भी कहा है. अगर किसी को इस तरह की किसी भी खबर का पता लगाना है तो वे https://factcheck.pib.gov.in पर चेक कर सकते है.

 

 

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.