दोस्तों आज कल इंटरनेट का खूब बोल बाला है। अब लोगों को कही जाना नहीं होता। इंटरनेट के माध्यम से ही उन्हें हर तरह की जानकारी मिल जाती है। जहां गूगल मैप के सहारे हम देश – विदेश हर जगह की यात्रा आसानी से कर लेते है। लेकिन कभी – कभी गूगल मैप को लेकर भी कई बारी यूजर्स की ओर शिकायतें आती रहती हैं। गूगल अपनी ऐप की सहायता से कई डिफरेंट फीचर्स प्रदान करता रहता है। जहां चंद दिनों पूर्व ही गूगल ने एक न्यू फीचर्स स्टार्ट किया है। जिसमें मालूम करा जा सकता है कि,आपके नजदीक कौन सी होटल, रेस्टुरेंट, पेट्रोल व डीजल टंकी या अन्य कोई भी जगह मौजूद है।
गूगल मेप की एक आदमी ने की शिकायत
गूगल के पास ऐसे कई अलग – अलग फीचर्स है, जिनकी सहायता से यूजर्स अपने हर प्रोब्लम का सॉल्यूशन निकल लेता है। लेकिन इन सब के बीच एक यूजर्स ने गूगल में खामी निकाली दी। जिसे लेकर वो काफी चर्चा में बना हुआ है। दिल्ली के स्टेंड अप कॉमेडी कार्तिक अरोड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक मजाकिया पोस्ट करते हुए। गूगल के समक्ष अपनी शिकायत रखी। कॉमेडियन कार्तिक अरोड़ा ने ट्वविटर पर ट्वीट कर लिखा है कि, मेरे प्रिय, गूगल शानदार मैप बनाई है।

जिसमे एक नन्हा सा फीचर्स और डाल देते की क्लियर बोल दो फ्लाईओवर पर चढ़ना है, या नीचे से जाना है। पांच इंच के स्क्रीन पर हाफ मिलिमीटर पर डेफ्लेक्शन कहां से देखे इंसान। आपका अपना दो किलोमीटर आगे से यू टर्न लेता हुआ इंसान। अब इस पोस्ट के आते ही यह तेज़ी से फ़ैल गई है। जहा इन सबके बीच गूगल ने भी अपनी बाते रखने में पीछे नहीं हटे। उन्होंने भी अपने लहजे में जवाब दिया। जिनका जवाब आते ही हर तरफ गूगल की चर्चाएं होने लगी।
तो गूगल ने दिया उसको शायरी में जवाब
गूगल भी अपना जवाब देने में पीछे नहीं हुए। गूगल ने कार्तिक अरोड़ा की बातो का जवाब सायराना अंदाज में दिया। जो कि इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। गूगल ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि, हम शुक्रिया अदा करते है, आप जैसे यूजर्स का। जो हमको राईट डायरेक्शन दिखाते हैं। बेहतरीन बनने का ये यात्रा स्टॉप नहीं होगा , मेरे हमसफर। जहां गूगल और कॉमेडियन कार्तिक अरोड़ा के बीच हुई ये वार्तालाप सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गई है।
जहां दोनो काफी सुर्खियो में बने हुए है। कई बारी देखने को मिलता है, जब यूजर्स गूगल मैप के शेयर यात्रा करते है। तो कभी – कभी प्रोब्लम आ जाती है उस दौरान यात्री भ्रमित हो जाता है। ये तब ज्यादा होता जब रोड पर फ्लाईओवर हो, जहां यदि आप उसे बड़ा करके नही देखते तो सही से डायरेक्शन नहीं समझ आता है। परंतु आप अगर जैसे हो रॉन्ग डायरेक्शन में जाओगे ,गूगल आपको बता देता कि आपने रॉन्ग डायरेक्शन का चयन कर लिया है। तो यह गूगल मैप काफी काम की चीज है, जिसके सहारे यात्री कही की भी सफर तय कर सकता है।