Breaking News
gughant ki aad me dhokha
gughant ki aad me dhokha

दुल्हे ने जैसे ही दुल्हन का घूँघट उठा कर देखा तो देख कर पैरो तले खिसक गयी जमीन

दोस्तों जब आदमी बड़ा होता है तो उसको एक शोक होता है शादी करने का, हर कोई चाहता है कि उसका घर बसे और उसकी सेवा करने वाली और उसके खाना बनाने वाली एक अच्छी सी पत्नी आये . लेकिन आज के जमाने में शादी के मामले में भी धोखाधड़ी हो रही है, और ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश का आया है .और जो मामला हम आपको बता रहे हैं यह उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है, जहां एक दूल्हे के साथ ऐसा कुछ हुआ जो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

 

बहू का घूंघट उठाया दिखाइए नजारा

आज जो मामला हम आपको बता रहे हैं यह उत्तर प्रदेश के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के पटोली गांव का है, यहां पर एक लड़की की शादी 26 जनवरी को हुई थी. लड़के वालों की खूब आवभगत की गई थी ,और शादी में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं थी लेकिन दूल्हे के साथ जो कुछ हुआ वह उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

हुआ यह कि जब दूल्हा दुल्हन को करके अपने घर ले गया, और जब दुल्हन की मुंह दिखाई की रस्म का समय आया तो सब ने देखा कि लड़की दिमाग से मंदबुद्धि है. जबकि लड़के की शादी उसकी छोटी बहन से तय की गई थी लड़के के साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया.

 

लड़के वाले जाएंगे कोर्ट में

दूल्हे वाले का आरोप है कि उन्होंने उनके लड़के के साथ गलत लड़की की शादी कर दी ,क्योंकि जो लड़की उन्होंने देखी थी वह बिल्कुल सही थी. लेकिन लड़की पक्ष में घुंघट की आड में मंद बुद्धि लड़की के साथ उनकी शादी कर दी. अब दूल्हा यह कह रहा है कि अगर उसको न्याय नहीं मिला तो वह कोई बड़ा कदम उठा लेगा.

Bigg Boss 16 : जब रवि किशन ने शेयर की साउथ की सनी लियॉन की पुरानी विडियो

लड़के वालों ने जब देखा कि लड़की मंदबुद्धि है, तो उसके बाद उन्होंने उस लड़की को अपने मायके वापस भेज दिया और अब दोनों पक्षों में पंचायतों का दौर शुरू हो गया है. लड़के वालों ने जब हमारी टीम से बात की तो उन्होंने कहा अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम अनशन करेंगे. दूसरी तरफ लड़के वालों ने इस मामले को पुलिस में दर्ज करवा दिया है और पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है.

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.