अडानी ग्रुप के लिए बीतें कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी की कंपनीज के शेयर आधे हो गए हैं लेकिन अडानी एक ऐसी शख्सियत जो कभी हार नहीं मानते हैं. एक बेहद साधारण परिवार में जन्मे गौतम ने अपनी मेहनत के दम पर आज इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा किया हैं.
गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक रहे हैं लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि घर की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उन्होंने स्कूल बीच में भी छोड़ दिया था. लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को देश और विदेश के अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाया हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम जानेगे कि गौतम अडानी के पत्नी और उनके दोनों बेटे कितने पढ़े-लिखे हैं.
दुनिया के सबसे नामचीन बिजनेसमैन में से एक गौतम अडानी ने पेशे से एक डॉक्टर प्रीती से शादी की हैं. मिसेज अडानी प्रोफेशनल डेंटिस्ट हैं. वह वर्तमान में ‘अडानी फाउंडेशन’ को संभालती हैं. दरअसल उनका ये फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा से लेकर चैरिटी तक का काम करती है.
करण अडानी
गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं. बात अगर उनकी क्वालिफिकेशन की करें तो उन्होंने ‘पर्ड्यू यूनिवर्सिटी’ से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. फिलहाल करण ‘Adani Ports and SEZ Limited’ (APSEZ) के सीईओ हैं. बता से अडानी के बड़े बेटे ने साल 2013 में कॉरपोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि श्रॉफ से शादी की थी.

जीत अडानी
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी भी पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रहे हैं. उन्होंने साल 2019 में ‘पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी’ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद से वह अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं.