फ़िल्म जगत के अभिनेता शाहरुख खान के चाहने वाले उनकी जिंदगी से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। शाहरुख खान के पास कौन सी कार किस ब्रांड की ड्रेस पहनते, कौन सी फर्फ्यूम लगाते इत्यादि के बारे में जानने को बेताब रहते है। यहां तक कि उनके घर के अंदर का नजारा कैसा दिखता है,ये सब कुछ जानने को उत्सुक रहते है।
अब ऐसे में उनका बंगला मन्नत का एक झलक देखने को अगर फैंस को मिल जाए तो वो ऐसा मौका कभी नहीं छोड़ते। चंद दिनों पहले बादशाह खान की पत्नी गौरी खान ने अपने घर मन्नत की बालकनी का नज़ारा साझा किया है। जहां गौरी बालकनी में एप्पल खाते दिखाई दे रही है। गौरी खान की यह फ़ोटो देख सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब फैल गई।
*गौरी खान के बालकनी से नजर आता पूरा मुंबई शहर*
गौरी खान ने यह फ़ोटो इंस्टा पर साझा किया है ।जिसमें गौरी एप्पल के एक ब्रांड का एड करती हुई दिखाई दे रही है। इस फ़ोटो में देखा जा सकता गौरी खान बालकनी में बैठी हुई बुक्स पढ़ती हुई नजर आ रही है। वही गौरी खान सफेद रंग की टीशर्ट और नियॉन पिंक कलर की जैकेट पहने हुए बेहद सुंदर लग रही है। गौरी ने अपने बालों को ओपन कर रखा है, जहां वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
वही बालकनी के पीछे का नजारा भी बेहद प्यारा नजर आ रहा है जहां ढेर सारे गमले रखे हुए हैं, जिनमें ढेर सारे पौधों लगे हुए हैं। गौरी खान के घर की बालकनी से कई बड़े – बड़े इमारतें दिख रही है और कई कोशो दूर तक शहर का नजारा भी देखने को मिल रहा है।
बता दें कि , बीते कुछ समय पूर्व गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने भी अपने घर मन्नत की फ़ोटो साझा की थी, जहां उनके घर के अंदर का नजारा देखने को मिला , उनका घर अन्दर से बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था।
जहां उनके छोटे भाई अबराम खान खेलते हुए दिखाई दिए । गौरी खान के वर्क की बात करे तो वो एक इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म निर्माता भी है।
गौरी खान ने शेयर की मन्नत की झलक, दिखाया शाहरुख खान के बंगले की बालकनी का नजारा
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group
Join Now