Breaking News
motion poster gadar 2

वैलेंटाइन पर रिलीज़ हुआ गदर 2 का मोशन पोस्टर, 22 साल बाद ऐसे दीखते है तारा और सकीना

वर्ष 2001 में रिलीज हुई “गदर एक प्रेम कथा” की यादें सभी के दिलो दिमाग में छाई हुई है। इस मूवी में तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। जहां अब गदर टू का मोशन पोस्टर भी रिलीज हो गया है। इस मोशन पोस्टर वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया है। मोशन पोस्ट में अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। दोनों कलाकार काफी समय बाद एक संग बड़े पर्दे पर दिखने वाले है। इस मोशन पोस्टर में मूवी का सुपरहिट गाना ‘उड़ जा काले कावा’ गाना सुना जा सकता है। वहीं इस मूवी की पहली पार्ट को दर्शको द्वारा खूब प्यार किया गया था। अब उसके दूसरे पार्ट के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

MV5BYzg4ZGZhMWYtY2M0Zi00ZDIwLTlkOTUtZTM5NWQzZWU0Mzg4XkEyXkFqcGdeQXVyNTcwNTM5ODI@. V1

गदर टू का पोस्टर हुआ रिलीज

वही, इस मोशन पोस्टर को जी स्टूडियोज की ओर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। जिसमे लिखा गया है कि, ”तारा और सकीना की अमर प्रेम कहानी जिसने 22 साल पहले बड़े पर्दे को प्रकाशित कर दिया था। एक बार फिर फिर से दोनो कमाल करने आ रहे है। गदर टू 11 अगस्त 2023″। वही इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे है।

sunny deol ameesha patel starrer gadar 2 motion poster unveiled 01

जहा एक फैंस ने कॉमेंट कर लिखा कि, “ग्यारह अगस्त का बेसब्री से इन्तजार है। वही दूसरे ने लिखा, “इस मूवी को देखने के अब वेट नही कर सकता।” एक और ने कॉमेंट कर लिखा कि, “यह तय है ये मूवी सुपरहिट होगी।” इसके अलावा कईयों फैंस ने इस पोस्टर को देख कर दिल और स्माइल वाली इमोजी साझा की है। बता दें कि, गदर टू का पहला लुक 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को रिलीज किया गया था। जहां आज से 22 साल पूर्व गदर मूवी रिलीज हुई थी। जिसे दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया गया है। इस मूवी को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया था। वही इसकी दूसरी पार्ट 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है।

Please follow and like us:

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.