टेलिविजन देखने का हर किसी को खूब शौक रहता है। जहां दर्शक टेलीविजन पर प्रोग्राम देखने के लिए कई तरह के रिचार्ज करवाते है। तो वही इन्टरनेट की सहायता से अपनी मन पसंदिता प्रोग्राम देखते है। अब ऐसे में हर महीने के रिचार्ज करने में काफी खर्चा भी आ जाता है। जिस कारण दर्शक इसे रिचार्ज नहीं कर पाते और अपने मन को मार लेते है। लेकिन मैं आज आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसा बताने वाले है। जिसके बारे जानकर आप भी खुशी से झूम जायेंगे। जी है! अब आप बिना सेट- टॉप बॉक्स या फ्री डिश के टेलिविजन पर दो सौ से ज्यादा चैनल देख सकते है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
अब दो सो से ज्यादा फ्री चैनल देखे फ्री में
दरअसल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय टेलीविजन जगत में एक नई तकनीकी विस्तारित करने जा रहा है। जिसे आपको खूब फायदा होने वाला है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, टेलीविजन सेट के बनाने के वक्त से ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाने का कोशिश किया जा रहा है। इससे दर्शक बिना किसी डिश या सेट अप बॉक्स के दो सौ चैनलों को टेलीविजन पर देखने का लुफ्त उठा सकते है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि, मैने अपने डिपार्टमेंट में एक न्यू स्टार्टिंग की है। यदि यह स्टार्ट हो जाता है। तब दर्शक को टेलीविजन पर चैनल देखने के लिए मुफ़्त डिश की जरूरत नहीं होगी।

उन्होंने इस दौरान बताया कि, डिपार्टमेंट की तरफ से टेलीविजन में बिल्ट इन सैटलाइट ट्यूनर लगाए जाने की प्रिपरेशन चल रही है। वही यदि आपके टेलीविजन में ये चीजें पहले से ही है । तो आपको टेलीविजन के अलावा सेट- टॉप बॉक्स या फ्री डिश खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एक ही क्लिक पर आप अपनी मन पसंदिता दो सौ से ज्यादा चैनल का आनंद ले सकेंगे।
बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर के संग टीवी पर किसी अच्छे स्थान जैसे किसी मकान के छत या दीवार पर एक एंटीना लगाकर। मुफ़्त टू एयर टेलीविजन और रेडियो चैनल की सुविधा तक पहुंच को बढ़ाएगा।डिजिटल सैटेलाइट ट्रांसमिशन का उपयोग करके फ्री टू एयर चैनल का प्रसारण होता रहेगा। वही केंद्रीय प्रसारण मंत्री ने आगे कहा कि, इस चीज को लेकर अभी फैसला होना बाकी है। जिसे लेकर उन्होंने साल 2022 के दिसंबर मंथ में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को पैगाम भी लिखा था।