500 से ज्यादा मुकाबले लड़े पर एक भी मैच नहीं हारे, ऐसा रहा,दारा सिंह का 84 सालों का सफर
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार आए जिन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबके दिलो को जीत लिया। जिनकी एक्टिंग से लेकर बोलने के अंदाज ने दर्शको को खूब लुभाया । जहां कई कलाकार इस दुनिया से चल बसे तो वही कुछ आज भी इस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है। लेकिन कुछ ऐसे स्टार आए जो अपनी एक्टिंग को लेकर आज भी दर्शको के बीच छाए हुए है। भले ही आज वो इस दुनिया में ना हो लेकिन फैंस के दिलो में आज भी राज कर रहे है। उन्हीं में एक है , दारा सिंह। आप सबने नाम सुना ही होगा जिनका आज दसवीं पुण्यतिथि है।
दारासिंह एक्टिंग की दुनिया से लेकर खेल की दुनिया में भी कार्य कर चुके है।लेकिन उन्हे असल पहचान इस एक्टिंग की दुनिया से प्राप्त हुई । दारा सिंह ने अपने जीवन करीब पांच सौ से अधिक फिल्मे और मुकाबले खेले है। उनमें से उन्होंने एक भी मुकाबले में विफलता हासिल नहीं की है । यानि सभी मैचों में उन्हें सफलता प्राप्त हुई थी। ये एक अच्छे एक्टर के साथ ही साथ एक अच्छे प्लेयर भी थे। बात करे इनके फिल्मी करियर की तो, दारा सिंह साल 1952 में इस एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। दारा सिंह राज्यसभा में चुने जाने वाले फर्स्ट प्लेयर थे। अभिनेता ने दस बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के विजेता रहे है।
इसके साथ ही साथ अभिनेता को वर्ष 1996 में हाल ऑफ फेम तथा वर्ष 2018 में डबल्यूडबल्यूई हॉल ऑफ फेम से नवाजा गया है। अभिनेता दारा सिंह ने धारावाहिक “रामायण” में माहावीर का किरदार निभाया था। और दूसरी मूवी बजरंगबली में भी उन्होंने हनुमान का रोल प्ले कर सबको अपना दीवाना बना लिया था। आगे हम आपको इनकी जिंदगी से जुड़ी बातो से रूबरू करवाएंगे। जिनके बारे में कम ही लोगो को मालूम होगा। तो आईए जानते हैं द ग्रेट दारासिंह के बारे में।
*खेल की दुनिया से लेकर एक्टिंग की दुनिया में भी मचाया है धमाल*
अभिनेता दारा सिंह का जन्म 1928 में हुआ था। ये पंजाब शहर के रहने वाले है। दारा सिंह ने अपने करियर की स्टार्टिंग सिंगापुर से की थी। जब वो 19 वर्ष के हुए तभी अपना करियर बनाने के जुनून में सिंगापुर चले गए। उन्होंने वहा ग्रेट वर्ल्ड स्टेडियम में रेसलिंग की ट्रेनिंग ली थी। दारा सिंह काफी लंबे – चौड़े थे और दिखने में काफी हैंडसम लगते थे। जहा इन्होंने पहलवानी करना भी सीखा। जिसके बार वो एक रेसलर बनकर उभरे और साल 1959 में वो कॉमन वेल्थ चैंपियन बने।
जिसके बाद जॉन दा सिल्वा, स्की हाय ली जैसी कई पहलवानों को भी हराया और जानें माने मशहूर पहलवान बनकर उभरे। ये साठ और अस्सी के दशक में कई बड़े रेसलर को घुल चटाया है। इतना ही नहीं इन्होंने रेसलर किंग कॉन्ग को भी विफलता हासिल कराई थी। किंग कॉन्ग ऑस्ट्रेलिया के थे। जहा दारा सिंह का वजन 130 किलो और वही दूसरी तरफ़ करीब दो सौ के के आसपास किंग कॉन्ग का वजन था। जिन्हे दारा सिंह ने हराया था। और आज भी उस शानदार मुकाबले को लोग याद करते है।

*दारा सिंह को रामायण सीरियल से मिली थी पहचान*
बात करे इनके फिल्मी करियर की तो, अभिनेता दारा सिंह ने हिन्दी सिनेमा जगत में साल 1952 में कदम रखा था। जहा 1952 में आई फिल्म “संगदिल” से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी। इस मूवी में उनके संग अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री मधुबाला थीं। जिसके बाद वर्ष 1962 में दारा सिंह बाबूभाई मिस्त्री की मूवी किंग कॉन्ग में काम किए। ये फिल्म हिट रही परंतु इस मूवी को बी ग्रेट का सर्टिफिकेट मिला था। जिसके बाद और भी वो कई फिल्मों में नजर आए। जिनमे फौलाद, मेरा नाम जोकर, धर्मात्मा जैसी कई मूवीज में नजर आए। लेकिन उन्हें असल पहचान सीरियल रामायण से मिली , जिसमे उन्होंने हनुमान का किरदार निभाया था।
इस सीरियल में काम कर उन्होंने सबके दिलो को जीत लिया । जहां आज भी लोग उन्हें बेहद याद करते है। बात करे इनके निजी जिंदगी की तो, अभिनेता दारा सिंह ने दो शादियां रचाई थी। एक उन्होंने साल 1942 में पंजाबी अभिनेत्री बचनो कौर से की थी। हालांकि, इनके साथ इनका रिलेशन ज्यादे दिन टिक ना सका। जहा शादी के कुछ साल बाद दोनो एक दूसरे से अलग हो गए।उसके बाद उन्होंने 1961 में सुरजीत कौर रंधावा से शादी रचाई थी। वही इनकी दोनों मैरिज से छह बच्चे है।
इसके बाद उन्होंने खेल की दुनिया से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद। दारा सिंह ने राजनीतिक क्षेत्र में भी कदम रखा। उन्होंने बीजेपी का हाथ थामा था। वही साल 2003 में उन्हे राज्यसभा सांसद के पद के लिए नियुक्त किया गया था। कुछ सालो तक राजनीतिक क्षेत्र में भी वो सक्रिय रहे। वही साल 2012 में हार्ट अटैक के कारण उनका देहांत हो गया और इस दुनिया को वो अलविदा कह गए। दारा सिंह आज भले इस दुनिया में नहीं है लेकिन फैंस के दिलो में आज भी वो जिंदा है।